
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
NAFED/NCCF Purchase: नासिक करीब तीन से साढ़े तीन साल की लंबी मंदी के बाद, सोयाबीन के मार्केट प्राइस में बड़ी उछाल आई है। नासिक समेत जिले की दूसरी मार्केट कमेटियों में सोयाबीन का भाव सीधे 5200 से 5300 प्रति क्विंटल तक पहुंचने से किसान बहुत खुश हैं।
जिले के अलग-अलग एनसीसीएफ खरीद सेंटर पर 4781 क्विंटल सोयाबीन खरीदा गया है। हालांकि, असलियत यह सामने आई है कि अधिकतर किसानों को इस कीमत बढ़ोतरी का फायदा नहीं मिला है। क्योंकि, कहा जा रहा है कि 75 परसेंट किसान अपना माल पहले ही बेच चुके हैं। इसलिए, कुल सोयाबीन उगाने बालों में से सिर्फ 25 परसेंट को ही बढ़ी हुई कीमत का फायदा मिलेगा।
इस साल जिले में भारी बारिश के कारण सोयाबीन को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है, कई किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई। जबकि जो चची भी, उसे शुरुआती समय में उम्मीद के मुताबिक दाम नहीं मिले।
यह भी पढ़ें:-कुंभ 2027: नासिक सौंदर्यकरण के लिए बनी टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी, कुंभ अथॉरिटी का बड़ा कदम
इसलिए, पैसे की दिक्कतों की वजह से किसानों ने अपना माल कम दामों पर बेचने का फैसला किया। 2019-20 के बाद पहली बार सोयाबीन का मार्केट प्राइस 5,000 रुपये के पार गया है।
पिछले तीन सालों से कीमत 3,500 रुपये से 4,200 रुपये के बीच अटकी हुई थी। इस वजह से किसान पैसे की दिक्कत में थे। हालांकि, इस साल अचानक आई तेजी ने मार्केट की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है।






