नागपुर न्यूज
Maharashtra Local Body Elections: वाड़ी नगर परिषद के 2 दिसंबर को संपन्न होने जा रहे चुनाव हेतु अब तक प्रस्तुत किये गये नगराध्यक्ष व सदस्य के आवेदनों की चुनाव अधिकारियों द्वारा विस्तृत जांच की गई। चुनाव अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 नगराध्यक्ष तथा 27 नगरसेवक पद हेतु कुल 174 नामनिर्देशन पत्र प्राप्त हुये थे। जिनमे नगराध्यक्ष पद हेतु 12 तथा नगरसेवक पद हेतु 162 आवेदन थे।
चुनाव यंत्रणा द्वारा इन सभी आवेदन की जांच पश्चात नगराध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार के 10 नामांकन योग्य पाये गये तथा 2 नामांकन अवैध घोषित हुये। वहीं 162 नगरसेवक पद के नाम निर्देशन पत्र में 12 नामांकन गलत पाये गये। जिससे अब 152 आवेदन वैध रह गये। अब वैध आवेदनों में से 18 से 20 नवंबर तक आवेदन पीछे लिये जाने पश्चात 7 नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार तथा 139 नगरसेवक उम्मीदवार शेष रह गये हैं। नगर परिषद के
सोनिया राजेश वानखेडे (निर्दलीय) और हर्षल अनिल काकडे (उबाठा) ने अपना आवेदन पीछे लिया। पश्चात नगराध्यक्ष पद के लिए नरेश चरडे (भाजपा), प्रेमनाथ झाडे (राकां-कांग्रेस), सिद्धार्थ शंकरराव खोब्रागडे(भीमसेना), राजेश जीवन जंगले(वंचित बहुजन आघाडी), दिनेश ताराचंद बनसोड (बहुजन समाज पार्टी), गौरीशंकर रामेश्वर रावत (नेशनल लिस्ट कांग्रेस पार्टी अजित पवार) रवी सुरेंद्र त्रिपाठी (शिवसेना शिंदे गट) उम्मीदवार मैदान में डटे हुये हैं।
यह भी पढ़ें – 6 साल बाद बड़ा फैसला! नितिन गडकरी के खिलाफ दायर याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज, जानें पूरा मामला
आवेदन पीछे लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर होने से लगभग सभी राजकीय पक्ष द्वारा चुनाव मैदान में उतारे गये उम्मीदवारों की अंतिम चित्र इस कालावधी के पश्चात ही स्पष्ट हो पायेगा। परंतु चुनावी वातावरण गरमाना प्रारंभ हो गया है तथा नाराज कार्यकर्ता, पदाधिकारियों के पक्ष प्रवेश या पक्ष छोड़ने की हलचले भी तेज होती दिखाई दे रही है। वहीं अनेक नगराध्यक्ष व सदस्यों द्वारा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतर्गत मतदाताओं के घर-घर जा कर मुलाकात कर आशीर्वाद मांगने का सिलसिला अभी जारी दिखाई दे रहा है।