सदर फ्लाईओवर (फाइल फोटो)
Nagpur News: नागपुर के सदर फ्लाईओवर के बहुप्रतीक्षित विस्तार का काम आखिरकार शुरू हो गया है। सलाहकार नियुक्त करने के लिए मंगलवार को टेंडर जारी किया गया है। टेंडर जारी होने के बाद सलाहकार आवेदन कर सकते हैं। 2 सप्ताह के बाद टेंडर खोला जाएगा और एक सलाहकार को चुना जाएगा। अध्ययन कर डिजाइन फाइनल किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए 34 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये हैं। इसके बाद फ्लाईओवर के डिजाइन में बदलाव करने की पहल हुई है, ताकि जाने-आने के लिए अलग-अलग रैंप हों और बंद मार्ग को खोला जा सके। महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (महा मेट्रो) को यह कार्य दिया गया है।
महा मेट्रो ने फ्लाईओवर के लिए विस्तृत डिजाइन परामर्श (डीडीसी) हेतु आवेदन मंगाये हैं। यह परियोजना को आगे बढ़ाने की दिशा में पहला कदम है। सदर फ्लाईओवर का निर्माण 2020 में किया गया था ताकि जीरो माइल, सदर और कामठी रोड को जोड़ने वाले मार्ग पर भीड़ कम हो सके।
हालांकि एलआईसी स्क्वायर की ओर इसकी लैंडिंग न होने से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही थी जिससे फ्लाईओवर का मूल उद्देश्य अधूरा रह गया था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जून में फ्लाईओवर के डिजाइन की कमी को स्वीकार किया और एलआईसी स्क्वायर की ओर नई लैंडिंग की घोषणा की। इस परियोजना के लिए 34 करोड़ की राशि भी मंजूर की गई है।
यह भी पढ़ें – आरोप सिद्ध करें या संन्यास लें पवार..मंत्री बावनकुले ने दंड माफी के आरोप पर दिया चैलेंज
नई लैंडिंग से मौजूदा फ्लाईओवर से एलआईसी स्क्वायर और आगे धंतोली, रामदासपेठ और अजनी जैसे क्षेत्रों तक निर्बाध कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे यात्रा का समय कम होगा और सदर बाजार क्षेत्र में यातायात की भीड़ कम होगी। विस्तृत डिजाइन को अंतिम रूप देने के बाद काम चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा। महा मेट्रो के अधिकारियों को उम्मीद है कि निर्माण कार्य 18-24 महीने में पूरा हो जाएगा। यह प्रगति शहर के यातायात प्रवाह को बेहतर बनाने और केंद्रीय गलियारे में भीड़ को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।