नागपुर. दिवाली सिर पर है और मनपा कर्मचारियों को बोनस, सातवां वेतन आयोग, 5 महीनों का वेतन और 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता लटका हुआ है. राकां नेता आर्य ने महापौर दयाशंकर तिवारी से तत्काल कर्मचारियों का वेतन-भत्ता दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में कई महानगर पालिकाओं ने कम आय होने के बावजूद कर्मचारियों को बोनस और 5 महीनों का बकाया वेतन और भत्ता दिवाली के पहले दिया है लेकिन नागपुर मनपा के पदाधिकारी और नगरसेवक मूक बैठे हैं.