ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: स्कूल बस ओनर एसोसिएशन ने राज्य भर के विभिन्न यात्री बस संघों के साथ समन्वय करके यातायात विभाग द्वारा जारी किए गए जबरन और निराधार ई-चालान के विरोध में 2 जुलाई 2025 से राज्यव्यापी हड़ताल की घोषणा की थी, जो की अब स्थगित कर दी गई है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि आंदोलन की संरचना को अंतिम रूप देने के लिए हमारी आंतरिक बैठक के दौरान हमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक से एक आधिकारिक संचार प्राप्त हुआ, जिसमें हमें आश्वासन दिया गया कि हमारी शिकायतों को उचित गंभीरता के साथ हल किया जाएगा। हमारे द्वारा उठाई गई चिंताओं को स्वीकार किया गया है।
साथ ही यह भी कहा गया है कि समाधान को कुछ समय लगेगा। इसके अलावा मुझे यानी अनिल गर्ग को आज समिति के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया है। हमसे अनुरोध किया गया है कि सार्वजनिक सुविधा और निरंतर सेवा के व्यापक हित में हड़ताल को वापस ले लिया जाए।
माल ट्रांसपोर्टरों यानी ट्रक, टैंकर, कंटेनर और अन्य मालवाहक वाहनों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। ट्रांसपोर्टरों ने ई-चालान से संबंधित शिकायतों का तत्काल समाधान, जबरन जुर्माना वसूली पर तत्काल रोक, लगाए गए जुर्माने को माफ करने, क्लीनर की बाध्यता को समाप्त करने और व्यावसायिक वाहनों के लिए नो एंट्री और समय के संबंध में निर्णय जैसी अपनी प्रमुख मांगों को पूरा करने के लिए हड़ताल का आह्वान किया है, जिसे वे जारी रखेंगे।
‘I Love You’ कहना गलत नहीं, बॉम्बे हाई कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
हालांकि, निजी बसें आगामी आषाढ़ी उत्सव (6 जून तक ) के अवसर पर काले झंडे लगाकर परिचालन जारी रखेंगी। यदि तब तक उचित निर्णय नहीं लिया जाता है, तो 6 जुलाई की मध्यरात्रि से निजी बसें हड़ताल पर चली जाएगी।
राज्य माल एवं यात्री परिवहन संघ अध्यक्ष बाबा शिंदे ने कहा, “ट्रक, टेम्पो, टैंकर और कंटेनर के चार घटकों की अनिश्चितकालीन चक्का जाम हड़ताल जारी रहेगी।”