फहद अहमद को मिला पद (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को अब राजनीति में एक अहम स्थान मिल चुका है। स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को शरद पवार की पार्टी एनसीपी-एसपी के यूथ इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बताते चले कि फहद अहमद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्तिनगर सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन लोगों का भरोसा जीत नहीं पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
फहद अहमद का नियुक्ति का पत्र पार्टी महासचिव राजीव कुमार झा ने जारी किया है। इसमें लिखा था, ”विधायक जितेंद्र आव्हाड की अनुशंसा और एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया सुले की मंजूरी के बाद मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि आप नेशनलिस्ट यूथ कांग्रेस (एनसीपी-एसपी) के तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाते हैं।”
इसमें आगे लिखा गया है, ”हमें उम्मीद है कि आप पूरे उत्साह, समर्पण और ईमानदारी से राष्ट्रीय स्तर पर युवा समुदाय के कल्याण के लिए लड़ेंगे और साथ ही साथ पार्टी को मजबूती देंगे। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
जितेंद्र आव्हाड ने फहद अहमद को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर नियुक्ति पत्र साझा करते हुए लिखा, ”एनसीपी-एसपी के नेशनल यूथ प्रेसिडेंट बनने के लिए फहद अहमद को बधाई। आपके अंदर मौजूद एक्टिविस्ट से काफी उम्मीदें हैं और आप कमाल कर दिखाएंगे।”
Congratulations #fahad for being appointed as National Youth President of NCP-SP
A lot is expected from u the activist in u should do wonders.
All The Best @FahadZirarAhmad @NCPspeaks @PawarSpeaks @supriya_sule pic.twitter.com/uvTY70nEK2— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) February 28, 2025
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपको जानकारी दे कि फहद अहमद पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से जुड़े थे लेकिन 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने शरद पवार की पार्टी का हाथ थाम लिया था और उन्हें अणुशक्तिनगर से टिकट दिया गया था।
उनके प्रचार के लिए खुद उनकी पत्नी स्वरा भास्कर ने मैदान में उतरकर उनके लिए प्रचार किया था। फहद को एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक का सामना करना पड़ा, जहां वे काफी कम अंतर से हार गए। सना मलिक को 49,341 और फहद अहमद को 45,963 वोट मिले थे।