संजय राउत और डोनाल्ड ट्रंप (सौजन्य-सोशल मीडियां)
मुंबई: ईरान और इजराइल के बीच लगातार युद्ध जारी है। अब इस युद्ध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कूद पड़े है। ईरान-इजराइल युद्ध के बीच डोनाल्ड ट्रंप इजराइल के पक्ष में खड़े हो गए है और ईरान पर लगातार हो रहे हमलों में अपना योगदान दे रहे है। इस पर शिवसेना यूबीटी सांसद ने कटाक्ष किया है। उन्होंने सीधा सवाल किया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ खड़े क्यों नहीं हुए थे।
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईरान-इजराइल संघर्ष में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अगर ईरान-इजराइल संघर्ष चल रहा था, तो राष्ट्रपति ट्रंप को हस्तक्षेप करने की ज़रूरत क्यों पड़ी? वे खुद इसमें शामिल हो गए और यहां तक कि ईरान पर हमले का आदेश भी दिया।”
इस युद्ध के पीछे डोनाल्ड ट्रंप के शांति पुरस्कार पाने की मंशा को उजागर करते हुए कहा, “जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव था, तब मिस्टर ट्रंप ने युद्ध रोकने का श्रेय लिया था। डोनाल्ड ट्रंप दुनिया में शांति लाना चाहिए। उन्हें पीस नोबल प्राइज चाहिए। इसलिए पाकिस्तान के जनरल मुनीर को व्हाइट हाउस में डीनर के लिए बुलाया।”
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत अपनी प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं के हवालों से सवाल किया है कि अमिरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध में क्यों शामिल हो गए?
VIDEO | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut at a press conference questions US President Donald Trump’s role in the ongoing Iran-Israel conflict. He says, “If the Iran-Israel conflict was ongoing, why did President Trump feel the need to intervene? He himself got involved and even… pic.twitter.com/h0xWPD4YkK
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2025
संजय राउत ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध का हवाला देते, “अब, जब वे इजरायल के साथ गठबंधन कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ईरान के पास परमाणु हथियार हैं, तो वे ईरान पर हमलों का समर्थन कर रहे हैं, तब वे हमारे साथ क्यों नहीं खड़े हुए? मिस्टर ट्रंप हिंदुस्तान के साथ खड़े क्यों नहीं हुए। ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को सोचना चाहिए। ट्रंप भारत को उल्लू बना रहा है।”