समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया होंगे गिरफ्तार!
मुंबई: एक बार फिर ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो (India’s Got Latent) विवादों में घिर गया है। इस शो के कर्ता-धर्ता सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर समय रैना हैं। हालिया एपिसोड में समय रैना के साथ रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी नजर आए थे। रणवीर और अपूर्वा ने एक कॉन्टेस्टेंट से ऐसा भद्दा सवाल पूछा जिसको लेकर काफी बवाल खड़ा हो गया। अब इस मामले में आयोजकों और गेस्ट के खिलाफ शिकायत हो गई है..वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी इस मामले पर सामने आया है।
समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी सभी से सोशल मीडिया पर यूजर्स बहुत नाराज थे। जब से यह एपिसोड प्रसारित हुआ तबसे लोग लगातार एक्शन लेने की मांग कर रहे थे। साथ ही सरकार से भी डार्क कॉमेडी की आड़ में अश्लीलता फैलाने वालों पर सख्त एक्शन लेने की मांग की।
अब पुलिस को समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ शिकायत मिली है। हालांकि इस पर अभी तक पुलिस का बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि, इस पूरे मामले पर रणवीर इलाहाबादिया की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है।
Filed Police Complaint against @BeerBicepsGuy for his vulgar speech under BNS 296. “Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life or join in once and stop it forever” – This is absolutely crossing the line #Beerbiceps Complaint filed to Mumbai Police &… pic.twitter.com/iSTtmeBqMo — Rahul Easwar (@RahulEaswar) February 10, 2025
रणवीर ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि मैंने जो इंडियाज गॉट लेटेंट में कहा, वो नहीं कहना चाहिए था। मुझे माफ कर दीजिए। साथ ही उन्होंने वीडियो में कहा कि मेरा कमेंट सही नहीं था, न वो फनी था, कॉमेडी में मैं माहिर नहीं हूं। मैं यहां बस माफी मांगने के लिए आया हूं।
उन्होंने वाडियो में आगे कहा कि आप लोगों में से कइयों ने पूछा कि क्या मैं इस तरह अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहता हूं, नहीं, मैं इस तरह बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं। जो मैंने कहा उसको लेकर मैं कोई बहाना नहीं बनाउंगा, मैं बस माफी मांगता हूं।