वॉटर कैनन सैल्यूट (सौ. सोशल मीडिया )
Navi Mumbai News in Hindi: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) पर गुरुवार से व्यावसायिक उड़ानों की औपचारिक शुरुआत हो गई। बेंगलुरु से इंडिगो की पहली फ्लाइट यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट पहुंची, जिसे पारंपरिक वाटर कैनन सैल्यूट के साथ स्वागत किया गया।
इसके बाद इंडिगो की दूसरी उड़ान नवी मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हुई। इसी के साथ एयरपोर्ट पर पहला कॉमर्शियल आगमन और प्रस्थान सफलतापूर्वक पूरा हुआ। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, यह NMIA की पहली व्यावसायिक लैंडिंग और टेक-ऑफ थी।
वाटर कैनन सैल्यूट एक पारंपरिक औपचारिक सम्मान है, जिसमें विमान के टैक्सी करते समय फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी की बौछार कर स्वागत करती हैं। पहली कॉमर्शियल लैंडिंग से पहले इंडिगो के कर्मचारियों ने केक काटकर और नारियल फोड़कर इस ऐतिहासिक मौके का जश्न मनाया। लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट से पहली प्रस्थान उड़ान इंडिगो की फ्लाइट 6E882 रही, जो सुबह 8:40 बजे नवी मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हुई।
VIDEO | Mumbai: Navi Mumbai International Airport begins commercial operations with its first arrival and departure flights, marked by a traditional water cannon salute.#Mumbai #NaviMumbaiAirport #Aviation (Source – Third party) (Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/uLCQcOFXiO — Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2025
पहली कॉमर्शियल उड़ान के मौके पर अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। उन्होंने पहली फ्लाइट से उतरे यात्रियों का स्वागत किया और उनके साथ सेल्फी भी ली। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण और विकास अडाणी समूह की कंपनी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) द्वारा किया जा रहा है।
#WATCH | Navi Mumbai, Maharashtra: Adani Group Chairman Gautam Adani arrives at the Navi Mumbai International Airport (NMIA) Navi Mumbai International Airport is all set to begin operations today. pic.twitter.com/50wNuneITf — ANI (@ANI) December 25, 2025
एयरपोर्ट से पहले दिन इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर की घरेलू उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। इन उड़ानों के जरिए नवी मुंबई को देश के नौ शहरों से जोड़ा गया है। पहले दिन कुल 15 उड़ानों के रवाना होने की योजना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी वर्ष 8 अक्टूबर को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। यह परियोजना पांच चरणों में पूरी की जानी है, जिसमें से पहला चरण अब पूरा हो चुका है। पहले चरण पर करीब 19,650 करोड़ रुपये की लागत आई है।
शुरुआती चरण में एयरपोर्ट की सालाना यात्री क्षमता 2 करोड़ और कार्गो हैंडलिंग क्षमता 5 लाख मीट्रिक टन होगी। लगभग 1,160 हेक्टेयर में फैला यह एयरपोर्ट सभी चरण पूरे होने के बाद सालाना 9 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।
एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। फिलहाल एयरपोर्ट का संचालन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, अगले साल फरवरी से चरणबद्ध तरीके से 24 घंटे संचालन शुरू करने की योजना है।
ये भी पढ़ें :-Mumbai: सिर्फ नोटिस से काम नहीं चलेगा, प्रदूषण पर बीएमसी को कोर्ट की चेतावनी
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL), मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) की इकाई है। इसमें अडाणी समूह की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि महाराष्ट्र सरकार की संस्था सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) के पास शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस एयरपोर्ट को देश के प्रमुख विमानन हब के रूप में विकसित करने की योजना है, ताकि मुंबई और पश्चिमी भारत की बढ़ती हवाई यातायात जरूरतों को पूरा किया जा सके।