मुंबई मोनोरेल (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबईकरों को आने वाले दिनों में मोनोरेल की सवारी से कुछ वक्त के लिए दूरी बनानी होगी। बार-बार की दिक्कतों के बाद आखिरकार मोनोरेल सेवाएं थमने जा रही हैं।
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने घोषणा की है कि 20 सितंबर 2025 से मोनोरेल संचालन अस्थायी रूप से बंद रहेगा। यह कदम सिस्टम को अपग्रेड करने और यात्रियों को नई तकनीक के साथ सुरक्षित व भरोसेमंद सेवा देने के लिए उठाया गया है।
मोनोरेल फिलहाल रोजाना सुबह 6:15 बजे से रात 11:30 बजे तक चलती है। इस दौरान रात में केवल साढ़े तीन घंटे का समय तकनीकी कामकाज के लिए बचता है। इतने कम समय में न तो नए रैक जोड़े जा सकते हैं और न ही आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम का परीक्षण पूरा किया जा सकता है। इसी वजह से एमएमआरडीए ने बड़ा फैसला लेते हुए सेवाएं बंद करने का ऐलान किया है, ताकि काम तेजी और सुरक्षित तरीके से हो सके।
नई सिग्नलिंग टेक्नोलॉजी
पहली बार मोनोरेल पर कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल (CBTC) सिस्टम लगाया जा रहा है। यह पूरी तरह भारत (हैदराबाद) में विकसित हुआ है।
नए मेक-इन-इंडिया रैक
एमएमआरडीए ने 10 नए रैक खरीदे हैं, जो मेधा और एसएमएच रेल के सहयोग से बने हैं। 8 रैक मुंबई पहुंच चुके हैं। 9वां रैक निरीक्षण के लिए तैयार। 10वां रैक अंतिम असेंबली में। बंदी के दौरान पुराने रैकों का भी ओवरहॉल और रेट्रोफिटमेंट होगा, ताकि तकनीकी गड़बड़ियों से छुटकारा मिल सके।
उपमुख्यमंत्री और MMRDA चेयरमैन एकनाथ शिंदे ने कहा है कि 66 यह भरोसेमंद सेवा मिलेगी। यह ब्लॉक मुंबई की परिवहन रीढ़ को मजबूत करने का अहम कदम है। नई रैक, उन्नत सिग्नलिंग और पुराने रैकों के रिफर्बिशमेंट से यात्रियों को सुरक्षित और भरोसेमंद सेवा मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- Mumbai News: कालबादेवी का क्लस्टर डेवलपमेंट ही बनेगा समाधान, बीएमसी ने शुरू की कार्रवाई
MMRDA आयुक्त डॉ संजय मुखर्जी ने कहा है कि अस्थायी रोक एक सोच-समझकर उठाया गया कदम है। जब मोनोरेल फिर से शुरू होगी तो और ज्यादा मजबूत, सुरक्षित और फ्यूचर-रेडी होगी।