एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: मुंबई में अपना महापौर यानी मुंबई महानगर पालिका पर अपने एकछत्र शासन का सपना देख रही बीजेपी को उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना से कड़ी चुनौती मिलने के संकेत मिले हैं। शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता व रोजगार गारंटी योजना मंत्री भरत गोगावले ने विश्वास व्यक्त किया है कि आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनाव में डीसीएम शिंदे की शिवसेना के ज्यादा नगरसेवक निर्वाचित होंगे।
इस विश्वास के साथ उन्होंने मुंबई मनपा में बीजेपी के महापौर के मंसूबे को चुनौती देते हुए कहा कि 2025 में भी 2017 वाला फार्मूला ही लागू होगा अर्थात जिसके ज्यादा नगरसेवक होंगे उसी को महापौर का पद मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने चार महीने में स्थानीय निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया है।
इसी पृष्ठभूमि में राज्य चुनाव आयोग ने आगामी अक्टूबर महीने में मुंबई मनपा सहित राज्य के अन्य निकायों के चुनाव कराने के संकेत दिए हैं। राज्य की सभी सियासी दलों में इसकी तैयारी पहले ही शुरू हो गई है और सत्तारूढ़ महायुति के घटक दलों ने एक बार फिर से गठबंधन में ही चुनाव लड़ने की घोषणा की है। लेकिन सीटों के बंटवारे व महापौर पद को लेकर उनमें दांवपेच भी चल रहे हैं।
मुंबई मनपा में पिछले 25 वर्षों से शिवसेना-भाजपा के गठबंधन वाली महायुति का कब्जा था। लेकिन 2017 मनपा चुनाव के दौरान शिवसेना और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। 2017 में शिवसेना 84 सीटें जीतने में सफल हुई थी। जबकि बीजेपी को 82 सीटों पर जीत मिली थी।
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुई बगावत के बाद शिवसेना दो हिस्सों में बंट गई है। शिवसेना का शिंदे समर्थक गुट बीजेपी के साथ राज्य और केंद्र की सरकार में शामिल है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना की ताकत पहले से लगभग आधी हो गई है। इसलिए बीजेपी को मुंबई के महापौर की कुर्सी भले ही करीब दिख रही है।
‘…से ज्यादा बोल रहे प्रकाश’, राणे-महाजन में मचा घमासान, महाराष्ट्र में आएगा सियासी तूफान
बीजेपी कम से कम 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। ताकि ज्यादा से ज्यादा नगर सेवकों को निर्वाचित कराकर महापौर की कुर्सी पर कब्जा जमाया जा सके। लेकिन 227 नगरसेवकों वाली मनपा में शिवसेना शिंदे गुट भी कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। उस मंत्री भरत गोगावले के 2017 वाला फॉर्मूला अपनाने के दावे से बीजेपी के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।