सीएम देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Jammu And Kashmir Floods: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं। इन आपदाओं में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। ऐसे मुश्किल समय में महाराष्ट्र सरकार ने आगे आकर 5 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है। यह राशि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष से सीधे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी जाएगी।
पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में मानसून की भारी बारिश ने भयंकर तबाही मचा दी है। अगस्त के अंत से शुरू हुई यह आपदा अभी तक जारी है। रैंबन जिले में 283 घर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 950 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। श्रीनगर और बडगाम में झेलम नदी का बांध टूटने से 9,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में बदलेगी सरकारी स्कूलों की तकदीर, खुलेंगे CM श्री स्कूल, मंत्री पंकज भोयर ने किया ऐलान
महाराष्ट्र सरकार ने अपने निर्णय में कहा कि इन आपदाओं से जान-माल की भारी क्षति हुई है और जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है। इसलिए राज्य सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों की मदद के लिए पांच करोड़ रुपये की सहायता तुरंत उपलब्ध करा रही है। सरकार ने यह राशि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट से जारी की है। इसका उपयोग आपदा प्रबंधन प्रभाग की ओर से किया जाएगा।