सीएम देवेंद्र फडणवीस और लियोनल मेस्सी (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: अर्जेटीना के लीजेंड फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी अपने ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (गोट) इंडिया टूर के तहत रविवार को मुंबई पहुंचे। वहां उनके कई कार्यक्रम थे, लेकिन मुख्य आकर्षण का केंद्र वानखेड़े स्टेडियम रहा।
सुबह होटल ताज से लेकर सीसीआई के पेडल इवेंट तक हजारों की संख्या में जमा प्रशंसकों ने ‘मेस्सी…… मेस्सी’ के नारों संग महान फुटबॉलर का स्वागत किया। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम हादसे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
भारी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम वानखेड़े स्टेडियम में भी दोपहर से प्रशंसक पहुंचना शुरू हो गए थे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के होम ग्राउंड में रविवार को ‘सचिन।।। सचिन’ के बजाय ‘मेस्सी।।। मेस्सी’ गूंज रहा था। मेस्सी ने भी उत्साह के साथ प्रशंसकों का अभिवादन कर लैप ऑफ ऑनर पूरा किया।
मेस्सी के साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल ने ऑल-स्टार्स के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान मेस्सी ने कई फटबॉल किक मार कर स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों की ओर उछाले। इसके बाद वह सुनील छेत्री से मिले। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। मेस्सी ने छेत्री को अपनी अर्जेंटीना टीम की शर्ट गिफ्ट की।
लैप ऑफ ऑनर के बाद मैदान में सीएम देवेंद्र फडणवीस के आगमन के साथ अन्य मेहमानों का आगमन शुरू हुआ। सचिन तेंदुलकर स्टेज पर आए और मेस्सी को 2011 के वनडे वर्ल्ड कप वाली जर्सी नंबर 10 भेंट की। मेस्सी ने भी एक खास वर्ल्ड कप बॉल देकर उनका शुक्रिया अदा किया, मेस्सी और देवेंद्र फडणवीस ने आधिकारिक तौर पर ‘प्रोजेक्ट महादेव’ का उद्घाटन किया, जो राज्य में ग्रासरूट फुटबॉल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ें :- ‘नारियल’ फूटते ही लग सकती है आचार संहिता, घोषणा को लेकर उत्सुकता, शाम का हो सकता है मुहूर्त
मेस्सी अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ से भी मिले। मुखामंत्री देवेंद्र फडणवीस के समापन भाषण के साथ यह कार्यक्रम खत्म हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान ‘गणपति बप्पा’ का जयघोष किया तो स्टेडियम मैं मौजूद हजारों प्रशंसकों ने ‘मोरया’ के साथ जवाब दिया।