
बांद्रा छेड़छाड़ (सौ. सोशल मीडिया )
Bandra harassment case: मुंबई को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां 27 वर्षीय फ्रांसीसी महिला के साथ आधी रात करीब 12:25 बजे, एक स्कूटर सवार ने छेड़छाड़ की।
घटना बांद्रा बेस्ट रोड पर हुई है। खार पुलिस ने आरोपी की पहचान 25 वर्षीय सुनील वाघेला (पेशे से कबाड़ी) के रूप में की है। डीसीपी दीक्षित गेडाम के निर्देश पर एसीपी आदिकराव पोल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम गठित की गई थी।
इसमें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव धूमाल, निरीक्षक वैभव काटकर, सहायक निरीक्षक भरत सातपुते, उप-निरीक्षक हनुमंत कुंभारे और माणिक घोगरे थे। इन्होंने धारावी स्थित उसके घर के पास जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास में कार्यरत है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai University में स्टाफ का चरणबद्ध आंदोलन, 20 नवंबर से होगा तेज






