दिशा सालियान के पिता के वकील नीलेश ओझा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में औरंगजेब के मुद्दे के बाद अब दिशा सालियान का केस एक बार फिर चर्चा में आ गया है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने दिशा की मौत की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बीते बुधवार को उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दिशा सालियान के पिता ने इस याचिका में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने और जांच CBI को सौंपने की मांग की है। दिशा सालियान के पिता ने आरोप लगाया है कि दिशा के साथ सामुहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
दिशा सालियान के पिता के वकील नीलेश सी ओझा कहते हैं, “जिस समय उनकी (दिशा सालियान) हत्या हुई, उस समय राज्य में उद्धव ठाकरे की सरकार थी। चूंकि उनके (उद्धव ठाकरे) बेटे आदित्य ठाकरे आरोपी थे, इसलिए भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों ने मामले को दबा दिया। 2.5 साल बाद जब शिंदे साहब की सरकार सत्ता में आई, जहां फडणवीस साहब गृह मंत्री थे।”
वकील नीलेश ओझा ने बताया, “इस मामले में हमने सितंबर 2023 में एक जनहित याचिका दायर की जिसमें कहा गया कि एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए। दिसंबर 2023 में शिंदे सरकार ने इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया। 12 जनवरी 2024 को आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली और अन्य पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए एक लिखित शिकायत दर्ज की गई।”
#WATCH | Thane | Disha Salian’s father’s lawyer, Nilesh C Ojha says, “At the time she (Disha Salian) was murdered, there was Uddhav Thackeray govt in power in the state. Since his (Uddhav Thackeray) son, Aaditya Thackeray, was the accused, the corrupt police officials covered up… pic.twitter.com/bZP13I4Zqu — ANI (@ANI) March 20, 2025
उन्होंने आगे बताया, “एक साल से अधिक समय तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। आदित्य ठाकरे द्वारा दायर हलफनामे में झूठ कहा गया है कि उन्हें मामले में सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है। हालांकि, सीबीआई ने खुद अपनी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा था कि हमने ऐसी कोई क्लीन चिट नहीं दी है। इस बात के भी सबूत हैं कि अनिल देशमुख नहीं चाहते थे कि कोई भी आरोपी उनके खिलाफ कार्रवाई करे।”
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दिशा सालियान के शरीर पर कई जख्म, होने की बात लिखी गई थी। पोस्टमार्टम में लिखी गए जख्म भी झूठे थे, जिसकी पुष्टी दिशा सालियान के पिता ने की। सालियान के पिता के वकील ने इस बात का भी खुलासा किया कि इस मामले में पुलिस भी शामिल थी।