मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष की आशंकाओं को खारिज करते हुए स्पष्ट कहा है कि लाडली बहन योजना सहित गरीबों और किसानों के हित में चल रही कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। राज्य में सरकार को एक साल पूरा होने पर फडणवीस ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने गरीबों को घर, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित की हैं और महाराष्ट्र की जनता ने इन योजनाओं पर भरोसा जताते हुए बड़ी जीत दिलाई है।
सीएम फडणवीस ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को घर, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं दीं. महाराष्ट्र में हमारी जीत को 23 नवंबर को एक साल पूरा हो गया. लोग कह रहे थे कि अब यह सरकार, लाडली बहन योजना बंद कर देगी. इस बीच, राज्य में हमारी बड़ी जीत हुई. लेकिन एक साल बाद भी सभी योजनाओं के लिए पैसा अभी तक दिया जा रहा है. मैं अपनी बहनों को आश्वस्त करता हूं कि जब तक आपका देवभाऊ मुख्यमंत्री है, लाडली योजना बंद नहीं होगी. विपक्ष की भविष्यवाणी गलत साबित हुई. सरकार लाडली बहन, कृषि के लिए मुफ्त बिजली, फसल बीमा, साथ ही किसानों के लिए लिए गए फैसलों को कभी बंद नहीं करेगी. हम सिर्फ चुनाव जीतने के लिए वादे करने वाले लोग नहीं हैं. बल्कि हम लोगों के साथ रहने वाले और उनके जीवन में बदलाव लाने वाले लोग हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र के स्थानीय निकायों के चुनावों की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को अमरावती, अकोला, बुलढाणा और छत्रपती संभाजीनगर में भाजपाई उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम देवेंद्र ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के बाद अब हिवरखेड नगरपालिका पर भी भगवा झंडा फहराना है.
हिवरखेड में आयोजित विजय संकल्प सभा में मुख्यमंत्री ने कहा, “सतपुड़ा की तलहटी में स्थित हिवरखेड में पहली बार आने के बाद मैं वादा करता हूं कि आगे हिवरखेड और मेरा रिश्ता लगातार मजबूत होता रहेगा. हिवरखेड अब नगर परिषद में बदल गया है, इसलिए इस पहली चुनाव में भाजपा का ही झंडा लगना चाहिए.
यह भी पढ़ें- सदियों की वेदना को विराम…धर्म ध्वज फहराने के PM मोदी का भावुक संदेश, बोले- आज दुनिया राममय हो गई
धारणी में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि धारणी की 52 करोड़ रुपये और चिखलदरा की 54 करोड़ रुपए की योजनाओं को अमृत योजना के तहत मंजूरी दी गई है. धारणी के 50 बेड के उप जिला अस्पताल को 100 बेड का बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ-साथ धारणी और चिखलदरा में कब्जे की जमीन के लीज को रेगुलर करने का वादा किया. उन्होंने बताया कि धारणी तालुका में बारिश से फसल नुकसान के लिए 13,000 किसानों को 17 करोड़ 20 लाख रुपए की सहायता सीधे उनके खातों में भेजी गई है. चिखलदरा को महाबलेश्वर की तर्ज पर सुंदर हिल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा और वहां ‘माल रोड’ बनाई जाएगी.