दिशा सालियान केस पर संजय राउत (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने दिशा की मौत की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बीते बुधवार को उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दिशा सालियान के पिता ने इस याचिका में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने और जांच CBI को सौंपने की मांग की है। दिशा सालियान के पिता ने आरोप लगाया है कि दिशा के साथ सामुहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
दिशा सालियान के पिता द्वारा सालियान की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे की कथित भूमिका की जांच की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, “मर्डर गलत है। मैंने पुलिस जांच देखी है, और यह एक दुर्घटना थी, हत्या नहीं है। उसके पिता ने घटना के पांच साल बाद याचिका दायर की है। पूरा राज्य इस याचिका के पीछे की राजनीति जानता है।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और जो जांच हुई है वो ऑन रिकॉर्ड है। ये लोग औरंगजेब के मुद्दे पर पनप नहीं पाए, जिसका असर उनके खिलाफ हो गया। औरंगजेब के मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ने के लिए वे दिशा सालियान मामले को हवा दे रहे हैं।
#WATCH | Delhi | On Disha Salian’s father approaching Bombay HC seeking probe into Aaditya Thackeray’s alleged role in Salian’s death case, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “I have looked at the police investigation, and it was an accident, not a murder… Her father has… pic.twitter.com/bPnjL0XX7A — ANI (@ANI) March 20, 2025
संजय राउत ने गलत आरोप बताते हुए कहा, “यह गंदी राजनीति हमारे राज्य का नाम बदनाम कर रही है। यह एक युवा नेता का नाम खराब करने की कोशिश है जो अच्छा काम कर रहा है और हमारी पार्टी को बदनाम करने की ये कोशिश है। अगर कब्र खोदने जाएंगे तो राज्य में कई ऐसी कब्रे है, जिसके बारे में हम बात कर सकते है। लेकिन, हम बात नहीं करेंगे।”
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दिशा सालियान के पिता द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने और मौत के मामले में आदित्य ठाकरे की कथित भूमिका की जांच की मांग पर, महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा, “उनकी मौत संदिग्ध थी। आज उनके पिता ने खुलकर बात की है। उन्होंने अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में दोषी पाए जाने वालों को जेल भेजा जाएगा।”