मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ बुकी सोनू जलान (सोर्स: एक्स@sachin_inc)
Mangal Prabhat Lodha Bookie Sonu Jalan Controversy: मुंबई महानगरपालिका चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन (13 जनवरी) राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक विवादित तस्वीर साझा की है, जिसमें महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ मकोका आरोपी बुकी सोनू जलान नजर आ रहा है।
चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमले तेज कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने अपनी पोस्ट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि अब पार्टी चुनाव जीतने के लिए सट्टेबाजों और संदिग्ध अपराधियों का सहारा ले रही है। सावंत ने इस तस्वीर को सार्वजनिक करते हुए मंगल प्रभात लोढ़ा की मौजूदगी पर गंभीर राजनीतिक और नैतिक सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अब चुनाव में ऐसे लोगों का इस्तेमाल कर रही है, जिनका अतीत आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा रहा है।
आता मंगल प्रभात लोढांना मत मिळवण्यासाठी बुकीची व मकोका आरोपीची गरज लागली का? pic.twitter.com/yuzrVq6Qqm — Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) January 13, 2026
सोनू जलान कोई साधारण नाम नहीं है; पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लंबे समय से सट्टेबाजी के काले कारोबार से जुड़ा रहा है। जांच के दौरान पुलिस को उसके संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी सहयोगियों से होने के संकेत भी मिले थे। वह भारत में मकोका (MCOCA) जैसी सख्त धाराओं के तहत आरोपी रह चुका है और पिछले एक दशक से अधिक समय से भारत और विदेशों में सट्टा रैकेट का संचालन कर रहा था।
यह भी पढ़ें:- मनपा चुनाव: 15 जनवरी को छुट्टी है या नहीं? वोटिंग की टाइमिंग से VVPAT की पर्ची तक, यहां जानें हर सवाल का जवाब
स्रोतों के अनुसार, सोनू जलान के करियर की शुरुआत बेहद साधारण थी। उसने ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स बेचने से अपना काम शुरू किया था, लेकिन बाद में उसने सट्टेबाजी की दुनिया में कदम रखा। धीरे-धीरे उसने एक विशाल नेटवर्क तैयार किया और पाकिस्तान, अफगानिस्तान, दुबई तथा श्रीलंका जैसे देशों में भी सट्टा लगाने में सक्रिय हो गया। वह न केवल बड़े बुकी नेटवर्क से जुड़ा रहा, बल्कि बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों के भी संपर्क में आया।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन इस पुराने सट्टेबाज के साथ मंत्री की तस्वीर सामने आने से चुनावी माहौल और अधिक गरमा गया है। इस पूरे घटनाक्रम ने चुनाव से ठीक पहले मतदाताओं के बीच चर्चा का नया विषय छेड़ दिया है, जिससे बीजेपी की छवि पर सवाल उठ रहे हैं।