मुंबई में ओला, उबर रैपिडो बाइक टैक्सी (pic credit; social media)
Bike Taxi License in Mumbai: मुंबईकरों के लिए राहत भरी खबर है। अब भीड़भाड़ और ट्रैफिक में फंसने की समस्या को कम करने के लिए शहर में बाइक टैक्सी सेवा की शुरुआत होने जा रही है। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने ऐप-आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों ओला, उबर और रैपिडो की मूल कंपनियों को मुंबई महानगर क्षेत्र में बाइक टैक्सी सेवाओं के लिए अस्थायी लाइसेंस देने की मंजूरी दे दी है।
एसटीए ने 1.5 किलोमीटर की दूरी के लिए न्यूनतम किराया 15 रुपये तय किया है। इसके बाद यात्रियों को प्रति किलोमीटर 10.27 रुपये देने होंगे। यह दर सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में लागू होगी। यह फैसला 18 अगस्त को हुई एसटीए की बैठक में लिया गया। किराया तय करने के लिए खटुआ पैनल के फॉर्मूले का इस्तेमाल किया गया है।
परिवहन विभाग ने जानकारी दी कि मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनियां एक महीने के भीतर स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगी। अगर वे ‘महाराष्ट्र बाइक टैक्सी नियम 2025’ के सभी शर्तों और नियमों को पूरा करती हैं तो स्थायी अनुमति भी मिल जाएगी।
ओला की मूल कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, उबर इंडिया सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और रैपिडो की मूल कंपनी रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को यह अस्थायी मंजूरी दी गई है।
मुंबई महानगर क्षेत्र में बाइक टैक्सी सेवा शुरू करने के लिए परिवहन विभाग को कुल 4 आवेदन मिले थे। इनमें से केवल 3 कंपनियों को मंजूरी मिली, जबकि चौथी कंपनी ‘स्मार्ट-राइड’ को आवश्यक नियम और शर्तें पूरी न करने के कारण लाइसेंस नहीं मिल सका।
विशेषज्ञों का मानना है कि बाइक टैक्सी सेवा शुरू होने से मुंबई की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर सफर करना आसान हो जाएगा। छोटे-छोटे फासलों के लिए यह सेवा किफायती और तेज़ साबित होगी।