अंजलि दमानिया ने पार्थ पवार पर बोला हमला (सौ. डिजाइन फोटो )
Anjali Damania Allegation On DCM Ajit Pawar: डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी रविवार को निकाय चुनाव में मिली शानदार सफलता का जश्न पूरी तरह से मना भी नहीं पाई थी कि सोशल एक्टिविस्ट अंजलि दमानिया व विजय कुंभार ने एक बड़ा बम फोड़ कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है।
दमानिया ने आरोप लगाया है कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पुणे के विवादित जमीन घोटाले में सीधे तौर पर शामिल हैं। उन्होंने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस केस में नए खुलासे किए हैं।
दमानिया ने इस मामले में पार्थ पवार के खिलाफ जल्द से जल्द केस दर्ज करने की मांग करने के अलावा सीएम देवेंद्र फडणवीस से अजित का इस्तीफा लेने की भी मांग दोहराई है। उन्होंने कहा कि अजित कोई संत नहीं हैं। उन्हें अपने बेटे के जमीन डील की पूरी जानकारी थी और यह पूरा घोटाला उनकी देखरेख में हुआ है।
तेजवानी और पार्थ के बीच पावर ऑफ अटॉर्नी अंजलि व कुंभार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शीतल तेजवानी और पार्थ पवार के बीच 25 मई 2021 में हुए पावर ऑफ अटॉनी ट्रांजैक्शन से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स को पेश किया। जिस पर कथित रूप से पार्थ पवार के हस्ताक्षर हैं।
इससे पहले अजित पुत्र ने इस तरह के किसी भी डील से इनकार किया था। हैरान करने वाली बात यह है कि संबंधित डॉक्युमेंट्स वकील तुप्ता ठाकुर ने सामने लाए हैं, जो दिग्विजय पाटिल और शीतल तेजवानी की भी वकील हैं।
कुंभार ने कहा कि शीतल तेजवानी ने 2021 में पावर ऑफ अटॉनों के जरिए पार्थ पवार को सारे ट्रांजैक्शन हैंडल करने का अधिकार दिया था। इस बारे में सारी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स पुलिस के पास पहले से ही मौजूद हैं। लेकिन, कोई एक्शन न होने से सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: मनपा चुनाव से पहले गठबंधनों में उथल-पुथल, अजीत पवार कांग्रेस के करीब
इस कैस ने एक और बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें अजित पवार के पीए संतोष हिंगने, राम चौबे और एडवोकेट तृप्ता ठाकुर के बीच हुई व्हाट्सएप बैट सामने आई है। इससे यह केस और भी गंभीर हो गया है। इस चैट में पार्थ पवार के बंगले की लोकेशन शेयर करने की बात कही गई है। दावा यह भी किया गया है कि इस बातचीत में अजित पवार के तीन ओएसडी शामिल थे।