(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र के स्थानीय निकायों के बहुप्रतिक्षित तथा बहुचर्चित चुनावों का बिगुल बजते ही ‘उत्तर भारतीय सेना’ नामक एक नई पार्टी चर्चा में आ गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार के पास लगाया गया उत्तर भारतीय सेना का खुराफाती बैनर इसकी वजह है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी के नारे ‘बंटोगे तो कटोगे’ की तर्ज पर उत्तर भारतीय सेना ने अपने बैनर में लिखा है, ‘उत्तर भारतीय, बटोंगे तो कटोगे।’ इस हरकत को लेकर स्थानीय और उत्तर भारतीयों में नाराजगी व्याप्त है।
बैनर की वजह से मुंबई में रहने वाले मेहनकश उत्तर भारतीय खौफजदा हो गए हैं। राज्य में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव दिसंबर की शुरुआत में होने हैं। ये सभी चुनाव एक ही चरण में होंगे।
2 दिसंबर को मतदान होगा और उसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी। इस घोषणा के साथ राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। लेकिन इसी बीच बांद्रा-पूर्व स्थित कलानगर परिसर में ‘उत्तर भारतीय सेना’ नामक संगठन के बैनर के कारण एक बार फिर माहौल गरमा गया है।
ये भी पढ़ें :- फडणवीस के काफिले पर किसानों ने फेंका गन्ना, उद्धव का आह्वान, बोले- कर्ज माफी तक महायुति को वोट नहीं!
बैनर में लिखा है, ‘उत्तर भारतीयों बटोगे तो कटोगे, महाराष्ट्र से बिहार तक और राजस्थान से यूपी तक, ऐसा दावा किया जा रहा है कि उत्तर भारतीय सेना के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने मातोश्री के पास बैनर लगवाया है। कलानगर सहित अंधेरी, बांदा, शिवाजी पार्क, शिवतीर्थ और शिवसेना भवन के पास लगाए बैनर को हिंदी भाषी लोग अपनी राजनीति चमकाने की ओछी कवायद करार दे रहे हैं।