जितेंद्र आव्हाड (फाइल फोटो)
मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने मनुस्मृति की निंदा करने वाले पोस्टर और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीर फाड़ दी, जिसको लेकर अब राजनीति गरमाई हुई है। सत्तारूढ़ भाजपा ने आव्हाड पर आंबेडकर का अपमान करने के आरोप लगाया है और उनके खिलाफ राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रर्शन किया।
बता दें कि जितेंद्र आव्हाड ने अपने कृत्य के लिए बुधवार को ही माफी मांगी है।
शालेय अभ्यासक्रमात मनुस्मृतीचां समावेश करण्याचा प्रयत्न हे सरकार करत आहे.याचा विरोध म्हणून आज महाड येथील क्रांती स्तंभ येथे मनुस्मृतीचे दहन करून याचा निषेध केला.
हे करत असताना अनवधानाने माझ्याकडून एक मोठी चूक घडली. मनुस्मृतीचे निषेध करणारे पोस्टर्स काही कार्यकर्त्यांनी आणले… pic.twitter.com/FjffRKPNOa— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) May 29, 2024
दरअसल, आव्हाड ने राज्य सरकार की मनुस्मृति के कुछ श्लोकों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की कथित योजना के खिलाफ रायगड़ जिले के महाड में एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। उन्होंने पहले कहा था कि प्राचीन ग्रंथ जाति व्यवस्था का समर्थन करता है और महिलाओं का अपमान करता है। साथ ही अव्हाड ने लोगों से सरकार के इस फैसले का विरोध करने की अपील की थी।
उक्त विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था जिसमें आव्हाड पोस्टरों को फाड़ते हुए दिखाई दे रहे थे जिन पर आंबेडकर की तस्वीर भी थी। इस पर भाजपा ने अव्हाड की कृत्य की निंदा की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुंबई, नागपुर और ठाणे सहित राज्य के विभिन्न शहरों में प्रमुख स्थानों पर अव्हाड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, भाजपा के एक पदाधिकारी की शिकायत पर पुणे के बंडगार्डन पुलिस थाने में आव्हाड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी बीच शरद पवार गुट के कद्दावर नेता जयंत पाटिल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जितेंद्र आव्हाड डॉ. आंबेडकर की शिक्षाओं की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। कोई भी डॉ. आंबेडकर के प्रति उनकी ईमानदारी और समर्पण पर संदेह नहीं कर सकता। विरोध के दौरान अनजाने में जो कुछ हुआ उसके लिए उन्होंने पहले ही माफी मांग ली है। मुझे विश्वास है कि आंबेडकर के अनुयायी विपक्ष के झूठे अभियान का शिकार नहीं होंगे।”
ह्याची मला खूप गरज वाटत होती
आत्ता मला एकट वाटणार नाही.
अनावधानाने चूक झाली ताबडतोब माफी मागितली.
पण मनूवादी आता मनूला माझ्या मागे लपवत आहेत ते मी होऊ देणार नाही
आभार @Jayant_R_Patil https://t.co/SnXAz9VkxA— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) May 30, 2024
जयंत पाटिल की पोस्ट को शेयर करते हुए आव्हाड ने कहा कि वह अब अकेला महसूस नहीं कर रहे हैं। (एजेंसी एडिटेड)