विदर्भ- मराठा के लिए येलो अलर्ट जारी (फोटो सौजन्य: पीटीआई)
मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले दो दिन हुई लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। बताया जा रहा है कि राज्य में कोंकण छोडकर बाकी जगह हल्क बारिश की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि मराठवाड़ा और विदर्भ में भारी बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी नें बारिश को देखते हुए विदर्भ और मराठवाड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, मराठवाड़ा के छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, परभणी, धाराशिव जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, विदर्भ के बुलढाणा, अकोला, अमरावती, नागपुर, चंद्रपुर गोंदिया और भंडारा में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
आईएमडी ने कहा कि उत्तर महाराष्ट्र के नासिक, अहमदनगर, नंदुरबार जिले में बुधवार और गुरुवार को बारिश होने की संभावना है। पुणे, सतारा, सांगली, कोल्हापुर जिले में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है। इन जिलो के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जबकि कोंकण के कई जिलों में भारी बारिश और कई जगह मुसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं मुंबई समेत मुंबई उपनगरों के इलाके में हल्की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। वहीं पुणे में भी बारिश की संभावना कम है, लेकिन दिन भर बादल छाए रहेंगे। साथ ही घाट इलाके में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मुंबई में रविवार और सोमवार को हुई बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। वहीं मंगलवार को बारिश थमने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। भारी बारिश की वजह से रेल, हवाई और सड़क यातायात बाधित हो गया था। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल की सेवाएं भी प्रभावित हुई थी। कल पटरियों पर जलजमाव होने की वजह से कई उपनगरीय ट्रेनें देर से चलीं और कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था।