(प्रतीकात्मक तस्वीर)
लातूर: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का कहा है। इसके बाद कई पाकिस्तानी नागरिक देश छोड़ कर जा रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के लातूर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लातूर में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पत्नी ने दावा किया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर पाकिस्तानी होने का आरोप लगाया था और घटना से एक दिन पहले उसके साथ मारपीट की थी। एक अधिकारी ने बताया कि शहर के एमआईडीसी पुलिस थाने में सोमवार शाम को प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
लातूर शहर के निवासी आमिर गफूर पठान (30) ने 4 मई की शाम को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी समरीन आमिर पठान पड़ोसी जिले धाराशिव में एक निजी बैंक में उप प्रबंधक के रूप में काम करती है। समरीन ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह शाम को बस से लौटती थी तो उसके पति उसे स्कूटर पर लेने आते थे।
समरीन रोज की तरह जब 3 मई को वह लातूर शहर में बस से उतरी और अपने पति को फोन किया तो उसने सुना कि पठान किसी से विनती कर रहा था कि वह उसे न मारे। समरीन ने अपनी शिकायत में कहा कि बाद में पठान उसे संविधान चौक पर फटी हुई शर्ट में मिली।
समरीन जब घर पहुंची तो उसके पति आमिर गफूर पठान ने बताया कि जब वह उसका इंतजार कर रहा था तो एक अज्ञात व्यक्ति कार से उतरा और उस पर कश्मीर और पाकिस्तान से होने का आरोप लगाया और उसके साथ मारपीट की।
समरीन आमिर पठान ने शिकायत में दावा किया कि हमलावर ने खुद को पत्रकार बताया और उसके पति को पाकिस्तानी नागरिक बताते हुए उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
सोलापुर में अवैध देहव्यवसाय के अड्डे पर पुलिस का छापा, 2 लड़कियों को छुड़ाया
आमिर की पत्नी समरीन ने अपनी शिकायत में बताया कि 4 मई को जब वह और परिवार के अन्य सदस्य अपने इलाके में आयोजित एक शादी समारोह से घर लौटे तो उन्होंने घर का मेन गेट खुला दिखा और उसका पति बेडरूम में छत से लटका हुआ था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)