जितेंद्र आव्हाड (सोर्स: सोशल मीडिया)
ठाणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने केंद्रीय बजट 2025 और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बजट महाराष्ट्र के लिए केवल चुनाव के समय फायदेमंद है और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के प्रयास सफल होते नहीं दिख रही हैं।
शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “बजट तभी फायदेमंद है जब महाराष्ट्र में चुनाव हों। बजट पर दोनों के अलग-अलग विचार हैं। अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के निर्मला सीतारमण के प्रयास सफल होते नहीं दिख रही हैं।”
जितेंद्र आव्हाड ने स्कूली बच्चों के लिए मिड-डे मील से अंडे बंद करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि “अंडे शरीर को मजबूत बनाने के लिए दिए जाते हैं क्योंकि उनमें प्रोटीन होता है। उन्हें (महायुति) पता होना चाहिए कि बासुंदी और जलेबी जैसी मिठाइयां खाना हानिकारक है या नहीं।” 31 जनवरी को आव्हाड ने योजना को बंद करने के विरोध में ठाणे के जिला मजिस्ट्रेट को अंडे भी भेंट किए थे।
शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा पेश किया गया हर बजट चुनावी पैकेज होता है। उन्होंने कहा कि इस बार बजट का केंद्र बिंदु बिहार था।
संजय राउत ने से कहा कि “बिहार में चुनाव होने वाले हैं और मोदी सरकार का हर बजट चुनावी पैकेज होता है। इस बार, क्योंकि बिहार में चुनाव है, इसलिए उन्होंने राज्य को अधिकतम राशि आवंटित की है।”
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच शनिवार यानी 1 फरवरी को को अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने पटना हवाई अड्डे की क्षमता का विस्तार करने और बिहटा में ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के अलावा बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे विकसित करने की घोषणा की।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
वित्त मंत्री ने बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती करने वाले बड़ी संख्या में किसानों को लाभ होगा।”