प्रतीकात्मक तस्वीर
पाचोरा : तहसील के गांव पिंपलगांव हरेश्वर (Pimpalgaon Hareshwar) में एक 31 जुलाई को मामला सामने आया है कि दो साल की बच्ची (Girl Child) को पड़ोस की महिला सिमा कृष्ण बडगुजर ने बेरहमी से पीटा (Beaten)। इस पिटाई के बाद लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया क्योंकि एक दिन तक किसी को पता नहीं चला फिर अगले दिन इस मामले में पिंपलगांव हरेश्वर पुलिस स्टेशन (Pimpalgaon Hareshwar Police Station) में मामला दर्ज किया गया है। लड़की का नाम शिवानी मोहित बडगुजर है।
शिवानी के शरीर पर चोट के निशान देखकर लड़की की माँ को समझ में आया कि उसे बेरहमी से पीटा गया है जब उन्होंने इस बारे में मोहल्ले और पड़ोस की महिला से जानकारी मांगी तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस निर्दयी पड़ोसी महिला ने दो साल के बच्ची को डंडे से मारा। लड़की रोती रही लेकिन उसकी हृदयहीन महिला का पत्थर दिल नहीं फटा इस घटना का पिंपलगांव हरेश्वर के लोगों ने कड़ा विरोध किया है।
बताया जाता है कि इस महिला का लड़की की मां से पुराना विवाद था उसने दो साल की बच्ची पर अपना गुस्सा निकाला यह महिला इतनी गुस्से में थी कि उसने सोचा भी नहीं था कि छोटी बच्ची को इतनी बुरी तरह से पीटने से उसकी जिंदगी पर कितना असर पड़ेगा। सीमा ने मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटा यह लड़की वहीं बैठ गई और रोने लगी इससे महिला संतुष्ट नहीं हुई तो उसने डंडे से पीटना शुरू कर दिया पुलिस ने महिला की करतूत की जांच के बाद महिला के खिलाफ पिंपलगांव हरेश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बच्ची के माता-पिता जब खेत में काम करने गए तो दो साल की शिवानी पड़ोस की महिला के आंगन में खेलने गई इस वजह से उसकी पिटाई कर दी गई। शाम को मां ने देखा कि बच्ची रो रही है और शरीर पर चोट के निशान हैं एक दस साल के लड़के ने बच्ची माँ को बताया कि तुम्हारी बेटी पड़ोस की मौसी के यार्ड में खेलने गई तो मौसी ने उसे पीटा इस घटना से सभी महिलाओं और नागरिकों में आक्रोश है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस घटना की आगे की जांच पिंपलगांव हरेश्वर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र वाघमारे के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल राकेश खोंडे द्वारा की जा रही है।