एचएसआरपी नंबर प्लेट (फाइल फोटो)
HSRP Installation Status: गोंदिया जिले में सुरक्षा की दृष्टि से बेहद जरूरी ‘हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट’ (एचएसआरपी) लगवाने की समय सीमा बस 30 दिन है। लेकिन, जिले में 52 प्रतिशत से ज्यादा पुराने वाहनों में अभी तक यह नई नंबर प्लेट नहीं लग पाई है। क्योंकि चौथी बार समय सीमा बढ़ाने के बाद भी प्रतिसाद कम है, इसलिए संभावना है कि 1 दिसंबर से लगभग 1 लाख वाहन कार्रवाई के दायरे में आ जाएंगे।
एचएसआरपी लगवाने का अभियान 1 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था। शुरुआत में समय सीमा 31 मार्च, फिर 30 जून, 15 अगस्त और अब 30 नवंबर तक बढ़ाई गई थी। जब चौथी बार समय सीमा बढ़ाई गई थी, तब एचएसआरपी लगवाने की दर लगभग 30 प्रतिशत थी। लेकिन, बाद के तीन महीनों में लगभग 30 प्रतिशत वाहनों में ही ये प्लेटें लग पाई हैं।
आरटीओ कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गोंदिया जिले में 2019 से पहले के 1 लाख 80 हजार वाहन हैं। लगभग 1 लाख वाहनों में अभी भी एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगी है। इसलिए, परिवहन विभाग चिंतित है कि 18 दिन की समय सीमा और 52 प्रतिशत वाहनों में एचएसआरपी नहीं होने से इन वाहन चालकों पर अब कार्रवाई होने की संभावना बढ़ गई है।
वाहन सुरक्षा के लिए HSRP अनिवार्य है। इसमें वाहन का नंबर लेजर-3 तकनीक से प्रिंट किया जाता है और ‘नॉन-रिमूवेबल स्नैप लॉक’ का इस्तेमाल किया जाता है। इस वजह से इस प्लेट को हटाना या बदलना काफी मुश्किल हो जाता है। 30 नवंबर की समय सीमा के बाद, 1 दिसंबर से RTO और ट्रैफिक पुलिस द्वारा दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसलिए, वाहन चालकों को समय सीमा से पहले ही नंबर प्लेट लगवा लेनी चाहिए, ऐसा उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेंद्र केसकर ने बताया।
यह भी पढ़ें – Gold-Silver Rate: शादी सीजन में महंगा हुआ सोना, चांदी ने मारी तूफानी छलांग, अभी खरीदें या इंतजार?
– प्रथम अपराध में – 500 रुपये
– दूसरे अपराध में – 1,500 रुपये
– अब तक 95,024 पंजीयन
– 69,548 वाहनों में लगे HSRP प्लेट