गड़चिरोली. इंधन के बढ़ते दाम तथा इससे आम लोगो को हो रही परेशानी व प्रदूषण कम करने के लिए ई-वाहनों को गति देने की निति देशस्तर पर अपनायी गई है. इलेट्रीक पर संचालित पर्यावरणपुरक चौपहिया, दोपहिया व तिपहिया यह ई-वाहन खरीदी करने की ओर नागरिकों का कल बढ रहा है. इसके तहत बिते एक वर्ष में गड़चिरोली जिले में भी ई-वाहन का उपयोग करनेवालों की संख्या बढ़ गई है. जिससे सालभर में ई-वाहनों ने रफ्तार पकडी है. वर्ष 2023 में जिले में 175 ई-वाहनों का पंजीयन हुआ है.
पेट्रोल तथा डिझेल जैसे इंधन पर की निर्भरता कम करने तथा प्रदूषण टालने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. इसलिए वर्ष 2030 तक सड़कों पर दौडनेवाले 50 प्रश से अधिक वाहन बिजली पर चलनेवाले हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है. ग्राहकों को प्रोत्साहन देने के लिए बिजली पर चलनेवाले वाहनों पर के वस्तू व सेवा टैक्स कम किया गया है. वहीं दुसरी ओर इंधन के दाम आसमान छू रहे है. ऐसे में नागिरकों का ई-वाहन की ओर कल बढा है. बढ़ता प्रदूषण रोकने के लिए ई-वाहन उचित विकल्प है. गड़चिरोली जिले में उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय की ओर 1 जनवरी से दिसंबर 2023 तक 175 ई-वाहनों का पंजीयन हुआ है. बिते वर्ष की तुलना में ई-वाहनों के उपयोग में लगबग दोगुनी वृद्धि दिखाई दे रही है.
पेट्रोल, डिझेल के किंमतों में व्यापक वृद्धि होने से इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी की ओर नागरिकों का कल बढ़ गया है. गड़चिरोली जिले में वर्ष 2023 इस वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहनों की व्यापक मात्रा में खरीदी हुई है. इसमें सर्वाधिक 113 ई-बाईक का पंजीयन हुआ है.
वाहनों का प्रकार 2022 2023 प्रश वृद्धी
ई- बाईक 51 113 121.57 प्रश
ई-मोटार कार 5 4 – 20.00 प्रश
ई- रिक्षा 5 31 520.00 प्रश
डिलिव्हरी व्हैन 0 1 100.00 प्रश
ई-रिक्षा (कार्ट) 2 26 1200 प्रश
—————————————————————–
कुल 63 175 177.78 टक्के
भविष्य में यातायात के साधन के तौर पर ई-वाहनों की ओर देखा जा रहा है. इन दिनों इस वाहनों को व्यापक प्रतिसाद मिल रहा है. लेकिन ई-वाहनों के चार्जिंग के लिए जिले में कहीं भी सुविधा नहीं होने से ई-वाहन खरीदी पर इसका परिणाम हो रहा है. सरकार की ओर से जगह जगह चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराने पर ई-वाहनों की खरेदी बढने की संभावना जताई जा रही है.
[blockquote content=”ई-बाईक खरीदने के चलते पेट्रोल पंप की झंझट से छूटकारा मिला है. ई-बाईक के कारण पेट्रोल, समय व पैसों की बचत हुई है. बाईक की चार्जिंग करने के बाद दिनभर में करीब 100 किमी सफर करता हुआ. चार्जिंग के लिए 2 दिनों में एक युनिट बिजली का खर्च आता है. इसके लिए केवल 10 रूपये खर्च आता है. 3 वर्ष पूर्व मैने यह ई- बाईक खरीदी की. 3 वर्षो में मेरी करीब 30 हजार रूपयों की बचत हुई है. ” pic=”” name=” संजय आकरे (ई-बाईक वाहनधारक गडचिरोली)”]