गड़चिरोली. अयोध्या के राममंदिर में रामलल्ला का प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का गड़चिरोली में उत्साह छाया रहा. हर श्रद्धालु भगवे रंग में रंगा नजर आया. हर घर, गली, चौराहों पर भगवान निशान लहराता दिखाई दे रहा था. रास्तों को भगवी पतकाओं से सजाया गया था. शहर में हर तरफ ‘बस एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्रीराम की ही गुंज रहा था. रामनाम के गुंज से समुचा गड़चिरोली शहर व जिला राममय हुआ था. शाम के दौरान हर घर, आंगन, मंदिर तथा चौराहों पर दिप जलाएं गए थे. दिपों के जगमगाहट से समुचा नगर चमक उठा था. जिलेभर में प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव दिपोत्सव के रूप में उत्साह से मनाया गया.
जिले में प्रभू श्रीरामलल्ला की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर श्रद्धालुओं द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थी. गड़चिरोली शहर में रामपुरी वार्ड, सर्वोदय वार्ड तथा रामनगर में राममंदिर स्थित है. इन मंदिरों को आकर्षक रोशनाई तथा फुलों से सजाया गया था. सुबह के दौरान मंदिर में भगवान श्रीराम, माता सिता, लक्ष्मण तथा हनुमानजी के मुर्तीयों का विशेष अभिषेक, पुजन किया गया. इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठाण संपन्न किए गए. गड़चिरोली शहर में सुबह के दौरान रैली निकाली गई.
इस रैली में बडी संख्या में महिलाएं तथा श्रद्धालु शामिल हुए थे. श्रद्धालुओं के मुख से राम नाम का जयघोष होता रहा. शहर के विभिन्न मार्गो से यह रैली मार्गक्रमित हुई. शहर के श्रीराम मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचकर अपने आराध्य के दर्शन लिए. दिनभर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड लगी रही.
इसी के साथ ही गड़चिरोली शहर में स्थित हनुमान मंदिर, साई मंदिर, दुर्गामाता मंदिर, शिवमंदिरों को भी सजाया गया था. यहां भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. शाम के दौरान इंदिरा गांधी चौक समेत शहर के विभिन्न चौराहों पर लोग इकट्टा हुए थे. इस दौरा इंदिरा गांधी चौक में चौक के चारों ओर व बिच में दिपमाला प्रज्वलित की गई. जिससे चौहारे का नजारा विलोभनिय नजर आ रहा था.
गड़चिरोली शहर के इंदिरा गांधी चौक में आकर्षक रोशनाई व डेकोरेशन से सजाएं गए स्टेज भगवान श्रीराम की प्रतिमा रखी गई थी. यह नजारा आकर्षक लग रहा था. इसे देखने के लिए लोगो की भीड इंदिरा गांधी चौक में जुट गई थी. इसी के साथ ही गड़चिरोली शहर में अनेक स्थानों पर इसी तरह साजश्रृंगार कर भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित की गई थी. अनेक श्रद्धालु इन प्रतिमा के समक्ष नतमस्त होते नजर आए. हर तरफ राममय वातावरण नजर आ रहा था.
रामलल्ला प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव दिवाली की तरह जिले में मनाया गया. इस दौरान जगह जगह दिप जलाएं गए. इसी के साथ ही गड़चिरोली शहर में जगह जगह फटाकों की आतिशबाजी भी की गई. फटाकों की आतिशबाजी से आसमान का नजारा रंगीन नजर आ रहा था. फटकों की आतिशबाजी से सर्वत्र दिवाली का नजारा नजर आ रहा था.
गड़चिरोली शहर में प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव उत्साह बच्चे, युवा के साथ सभी में नजर आया. गड़चिरोली शहर में विभिन्न चौराहे पर डिजे लगाएं गए थे. इन डिजे पर प्रभू श्रीराम के गीत बजते रहे. इन गितों पर युवावर्ग थिरकता नजर आया. प्रभू श्रीराम के गीतों से समुचा गड़चिरोली शहर गुंजता नजर आ रहा था. सर्वत्र रामनाम की ही गुंज जारी थी. इस दौरान श्रद्धालुओं में आस्था, भक्ति उमडती नजर आ रही थी.
श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव दिपोत्सव के भांती मनाने का आह्वान किया गया था. जिसके चलते अनेक लोगो ने इस दिन अपने घरों को रंगोली से सजाया था. यहां तक की गड़चिरोही शहर के अनेक मार्गो पर विशेष रंगोली उकेरी गई थी. हर गल्ली, रास्ते व चौराहे रंगोली से सजाया गया था. शाम के दौरान अनेक श्रद्धालु मंदिर परिसर में दिप प्रज्वलित करने के लिए पहुंच रहे थे. गड़चिरोली शहर के हर मंदिर दिपों से जगमगाते नजर आ रहे थे. मंदिरों में दिपो से स्वस्तीक, ओम तथा जय श्रीराम का नाम लिखा गया था.
प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. रामलल्ला के मंदिर में विराजमान होने के खुशी में गड़चिरोली शहर के विभिन्न जगह पर महाप्रसाद का वितरण किया गया. इसके साथ ही अनेक जगह मिठाई का वितरण भी हुआ. हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ लिया. महाप्रसाद वितरण में श्रद्धालुओं ने उत्साह से सहभाग लिया. शहर के साथ ही ग्रामीण अंचल में भी महाप्रसाद बंटा.