गड़चिरोली. इस दौरान जंगली हाथी धान फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही लोगों के घरों को भी क्षति पहुंचा रहे है. हाल ही में जंगली हाथियों ने कोरची तहसील के लेकुरबोड़ी गांव में धान फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही गांव के दो घरों को गिरा दिया. जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों पर जंगली हाथियों के दहशत के बीच दिवाली मनाने की नौबत आन पड़ी है.
करीब 10 दिन पहले जंगली हाथियों का दल गोंदिया जिले से वड़सा विभाग के कुरखेड़ा तहसील में वापिस लौटा. वापिस लौटते ही जंगली हाथियों के दल ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया इस तहसील के सिंदेसूर व चारभट्टी गांव में धान फसलों को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद वनविभाग सतर्क होकर वनाधिकारी व कर्मचारियों ने गस्त बढ़ा दी.
लेकिन जंगली हाथियों का अपड़ाउन शुरू होकर गड़चिरोली जिले से गोंदिया जिले में और गोंदिया जिले से गड़चिरोली जिले में आवागमन शुरू किया गया. जिससे वनकर्मियों को जंगली हाथियों पर नियंत्रण रख पाना मुश्किल हो गया था. ऐसे में दो दिन पहले कोरची तहसील के लेकुरबोड़ी गांव में जंगली हाथियों का दल घुसकर दो घरों को गिरा दिया. जिसमें एक वृध्द महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
इसके अलावा धान फसलों को भी नुकसान पहुंचाया गया. ऐसे में जंगली हाथियों का समूह कुरखेड़ा तहसील के पुराड़ा वनपरिक्षेत्र में होने से इस क्षेत्र के नागरिकों को दहशत के बीच दिवाली मनाने की नौबत आन पड़ी है.