रिलायंस स्मार्ट स्टोर आग (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Reliance Smart Store: लक्ष्मीपूजन के दिन आठ रास्ता चौक के श्री योगीराज सुयोग पैलेस में स्थित रिलायंस स्मार्ट स्टोर में आग लगी थी। इस घटना में स्टोर संचालक की लापरवाही सामने आने के बाद बजाजनगर पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला इमारत में ही रहने वाले अनिल द्वारकादास गांधी (68) की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
कई वर्षों से आठ रास्ता चौक पर स्थित श्री योगीराज पैलेस इमारत में रिलायंस स्मार्ट बाजार चल रहा है। इमारत में पार्किंग की जगह पर स्टोर संचालक द्वारा शेड बना दिया गया। इस शेड का उपयोग गोदाम की तरह किया जा रहा था और भारी मात्रा में टॉयलेट क्लिनर, तेल आदि सामान रखा गया था। इस पर इमारत में रहने वाले अन्य नागरिकों ने आपत्ति भी जताई थी।
जगह के मालिक और स्टोर के अधिकारियों को लिखित और ऑनलाइन शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 21 अक्टूबर की रात 9 बजे के दौरान यहां आग लग गई। आग पटाखे के कारण लगने का अनुमान है। देखते ही देखते आग धधकने लगी। इस आग में रिलायंस स्मार्ट का नुकसान तो हुआ ही, साथ में नागरिकों के घर पर भी एसी, कूलर, वॉशिंग मशीन और वायरिंग जल गई जिससे उन्हें करीब 50 से 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
गांधी ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने अग्निशमन विभाग से अभिप्राय मांगा। तल मंजला पार्किंग के लिए आरक्षित है लेकिन उसकी जगह गोदाम बनाया गया था। वहां ज्वलनशील पदार्थ भी रखे गए थे। इस वजह से आग भड़की। दमकल विभाग की जानकारी और गांधी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जगह के मालिक और स्टोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – Alert! चंद्रपुर-मूल मार्ग पर बाघिन का आतंक, बाइक सवार पर किया हमला, मची चीख-पुकार, देखें VIDEO
सुयोग पैलेस नामक इस इमारत में रिलायंस के साथ ही रहवासी फ्लैट भी हैं। यहां स्मार्ट स्टोर शुरू होने के बाद हर वर्ष फायर ऑडिट किया जाना था लेकिन 4 वर्षों से किसी प्रकार का ऑडिट नहीं किया गया। न ही आग से बचाव के उपकरण लगाए गए। इमारत की फायर एग्जिट पर भी स्टोर का माल भरा हुआ था। इस वजह से कई नागरिक आग लगने के बाद इमारत में ही फंसे रह गए। उनकी जान भी खतरे में आ गई। व्यावसायिक इमारत होने के बावजूद अग्निशमन विभाग द्वारा फायर ऑडिट न होना आश्चर्य की बात है। इसमें दमकल विभाग की लापरवाही भी सामने आई है।