विधायक रामदास मसराम (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gadchiroli News in Hindi: आरमोरी विस क्षेत्र के नागरिक कुरखेड़ा तहसील के नागरिकों की समस्या हल करने के लिए उन्होंने कुरखेड़ा में जनता दरबार का आयोजन किया। इस समय नागरिकों ने विधायक मसराम का ध्यानाकर्षण कराते हुए समस्याएं हल नहीं होने की बात कही। जिससे विधायक मसराम अधिकारी और कर्मचारियों के कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए और अधिकारियों पर बरसते हुए तत्काल जनता के प्रलंबित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है।
जनता दरबार के दौरान सती नदी पर कछुआ गति से शुरू पुलिया और नेशलन हाईवे का निर्माण कार्य, नगर पंचायत अंतर्गत अधर में पड़े घरकुल के कार्य, वनपट्टा खेती का सातबारह में वारिसों में नाम दर्ज होने में विलंब, कुरखेड़ा में शराबबंदी व सार्वजनिक जलापूर्ति योजना से दूषित जलापूर्ति, तहसील में प्रलंबित पगडंडियों के कार्य, तहसील की खस्ता सड़कें और तहसील में यूरिया खाद की किल्लत आदि समेत विभिन्न मुद्दे उपस्थित किए गए थे।
इस मामले में संबंधित अधिकारियों से सवाल पूछते हुए विधायक रामदास जराते अधिकारियों पर बरसे। वहीं प्रलंबित कार्य तत्काल पूर्ण कर नागरिकों की समस्याएं हल करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें:- शिवशाही बस की छत में छेद: महिला कंडक्टर ने ड्राइवर को छाता लगाया; वीडियो वायरल होते ही मिली धमकी
इस समय तहसीलदार राजकुमार धनबाते, कांग्रेस तहसील अध्यक्ष जीवन नाट, जिला उपाध्यक्ष जयंत हरडे, पूर्व जिप सदस्य प्रभाकर तूलावी, पूर्व जिप सदस्य नंदू नरोटे, पूर्व पंस सभापति गिरीधर तितराम, परसराम टिकले, पूर्व उपसभापति श्रीराम दूगा, नवनाथ धाबेकर, उबाठा तहसील प्रमुख आशीष काले, पूर्व नगराध्यक्ष आशा तुलावी, सागर वाढई समेत विभिन्न गांवों के ग्रापं पदाधिकारी व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।