स्कूल में घूसे दो सरकारी कर्मचारी (फोटो नवभारत)
Drunken Officers Misbehaviour Case: गड़चिरोली जिले की कोरची तहसील के स्थानीय भूमि अभिलेख कार्यालय में कार्यरत 2 कर्मचारियों ने नशे में धुत अवस्था में बोरी जिला परिषद स्कूल में बवाल मचाया। इस दौरान संबंधित कर्मियों ने स्कूल के शिक्षकों के साथ ही विद्यार्थियों के संग भी दुर्व्यवहार किया। इस मामले को लेकर तहसील में खलबली मची है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरची तहसील मुख्यालय से 12 किमी दूरी पर स्थित बोरी गांव में जिला परिषद की स्कूल है। इस जिला परिषद स्कूल में कक्षा 1 से 7 तक कक्षाएं हैं। यहां कुल 79 विद्यार्थी विद्यार्जन कर रहे हैं।
इस दौरान गुरुवार को दोपहर करीब 2.45 बजे के दौरान कोरची के भूमि अभिलेख कार्यालय में कार्यरत होनेवाले मुख्यालय सहाय्यक मुकेश वासनिक व निमनतदार सूरज खरवडे ने नशे की हालत में जिला परिषद स्कूल में प्रवेश किया। उन्होंने शिक्षकों को धमकाने के अंदाज में कहा कि हम देहरादून से आए हैं और हंगामा मचाया।
करीब डेढ से 2 घंटे तक यह कर्मचारी स्कूल परिसर में हंगामा मचाते रहे। इस घटना के चलते विद्यार्थियों में भय का वातावरण निर्माण हुआ। वहीं विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों द्वारा इस मामले को लेकर रोष व्यक्त हो रहा है।
इसी बीच स्कूल शुरू रहते समय इन दोनों ने विद्यार्थियों को सवाल पूछने शुरू किए। वहीं एक विद्यार्थी की पिटाई भी की। ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है। इस दौरान प्रधानाध्यापिका ने इस मामले को लेकर तत्काल गुटविकास अधिकारी तथा गुटशिक्षणाधिकारी से फोन पर संपर्क किया। लेकिन उस समय संपर्क नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें:- संजय राउत ने मोदी का जताया आभार, PM ने की स्वस्थ्य होने की कामना तो शिवसेना नेता ने दिया ऐसा जवाब
इस दौरान करीब डेढ से दो घंटे नशे की हालत में कर्मचारियों ने स्कूल परिसर में हंगामा मचाने के चलते खलबली मच गई। विद्यार्थियों में भी भय का वातावरण दिखाई दिया।
कोरची तहसील के बोरी की जिला परिषद स्कूल में गुरुवार को दोपहर के दौरान भूमिअभिलेख कार्यालय के 2 कर्मियों ने नशे की हालत में हंगामा मचाया। जिससे विद्यार्थियों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। मद्यप्राशन कर स्कूल में हंगामा मचानेवाले दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग नागरिकों ने की है।
कोरची उपअधीक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय ज्ञानेश्वर शिंदे ने कहा कि कर्मचारियों के नशे की हालत में शाला में घुसना और हंगामा मचाना यह काफी गंभीर बात है। लेकिन मैं फिलहाल वैद्यकीय अवकाश पर हूं। पदभार संभालते ही इस संदर्भ में जांच कर कार्रवाई करेंगे।