
Representative Photo
चंद्रपुर. बल्लारपुर तहसील के विसापुर के किसान दिनकर पावडे जानवरों की तलाशमें चेन्नई नई दिल्ली ग्रांड ट्रंक रेल लाइन के अपर मार्ग से आ रहे थे ट्रेन की टक्कर में दिनकर पावडे की मौके पर मौत हो गई. यह घटना नांदगांव (पोडे) खेत परिसर के पोल क्रं. 888/4 के पास रात 8 बजे प्रकाश में आई है.
दिनकर पावडे विसापुर के सधन किसान है. उनके पास मवेशी है बुधवार को मवेशी घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश मं रेल मार्ग से निकले थे. किंतु पीछे से आ रही ट्रेन का अनुमान न लगने से ट्रेन की जोरदार टक्कर लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई. इसकी सूचना केरला एक्सप्रेस के ड्राइवर ने बाबुपेठ रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दी. घटनास्थल चंद्रपुर पुलिस थाना अंतर्गत होने से रेलवे पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और हादसे की जानकारी गांव में फैलने पर पहचान दिनकर के रुप में हुई.






