Representative Photo/Social Media
चंद्रपुर. एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 700 हास्पिटल खोलने की घोषणा की है. वहीं चंद्रपुर जिला सरकारी हास्पिटल में सोनोग्राफी मशीन बंद होने से एक युवक के मौत होने का आरोप लगाते हुए आप ने 7 दिनों में सुविधा उपलब्ध न होने पर मरीजों के साथ जनआंदोलन की चेतावनी दी है.
5 अक्टूबर को बाबुपेठ प्रभाग आंबेउकर नगर चंद्रपुर निवासी शिवशंकर बेताल (21) के पेट में दर्द होने से जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. उसके कपडे पर खून के निशान होने से परिजनों ने संदेह व्यक्त किया है.
घटना की सूचना मिलने पर आप के पदाधिकारी पहुंचे तो बताया गया कि युवक के कपडे पर जो खून है वह सलाईन लगाते समय निकला है उसके दाग है. उसके पेट में अधिक दर्द होने से उसकी मौत हो गई. वास्तव में यह दर्द किस कारण से उठा यह तो शव विच्छेदन के बाद ही बता पाएंगे. यदि सोनोग्राफी मशीन शुरु रहती तो संभावता दर्द का कारण ज्ञात हो सकता था. इस घटना के बाद आप आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनिल मुसले, रहेमान खान पठाण, अनुप तेलतुंबडे, सुनिल भोयर, कृष्णा सहारे आदि ने हास्पिटल में 7 दिनों के भीतर सुविधा न उपलब्ध कराने पर मरीजों के साथ तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है.