यूट्यूबर ध्रुव राठी (फोटो: सोशल मीडिया)
मुंबई. यूट्यूबर ध्रुव राठी के एक ‘पैरोडी’ (मिलते-जुलते नाम वाले) अकाउंट से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी को लेकर एक फर्जी पोस्ट किया गया। इस मामले में महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने राठी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
राज्य के साइबर विभाग के अनुसार, ध्रुव राठी नाम वाले अकाउंट से दावा किया गया था कि बिरला की बेटी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा दिए बिना ही उसे पास कर लिया है। हालांकि, ‘एक्स’ अकाउंट के परिचय में लिखा है, “यह एक प्रशंसक और पैरोडी अकाउंट है और इसका ध्रुव राठी के मूल अकाउंट से कोई संबंध नहीं है। किसी की नकल नहीं की जा रही है। यह अकाउंट पैरोडी है।”
अधिकारी ने बताया कि बिरला के एक रिश्तेदार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राठी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जब यह बताया गया कि कथित फर्जी संदेश राठी ने नहीं किया बल्कि एक ‘पैरोडी’ अकाउंट से पोस्ट किया गया, तो अधिकारी ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं।”
पैरोडी अकाउंट से शनिवार को एक और पोस्ट की गई, जिसमें लिखा है, “महाराष्ट्र साइबर विभाग के निर्देश पर मैंने अंजलि बिरला के बारे में अपने सभी पोस्ट और टिप्पणियां हटा दी हैं, मैं माफी मांगता हूं क्योंकि मुझे तथ्यों के बारे में पता नहीं था और मैंने किसी और के ट्वीट की नकल करके इसे साझा किया।”
As directed by @MahaCyber1, I have deleted all my posts and comments on Anjali Birla, I will like to apologize as I was unaware about the facts and copied someone else’ tweets and shared it.
🙏🙏 pic.twitter.com/Lbr3c9oGZV — Dhruv Rathee (Parody) (@dhruvrahtee) July 13, 2024
ध्रुव राठी एक लोकप्रिय यूट्यूबर है। जिनके यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स है। वह यूट्यूब पर एक्सप्लेनर वीडियो पोस्ट करते हैं। उनके वीडियो कंटेंट को बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी पसंद करते हैं। वह अपने वीडियो में कोई भी विशन पर वहीं, वह नरेंद्र मोदी की नीतियों और फैसलों को लेकर आलोचना करते रहते हैं। हालही में उन्होंने भारत की तुलना नार्थ कोरिया से की थी। उन्होंने होने वीडियो में कहा था कि देश मोदी राज में देश तानाशाही की ओर बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने भाजपा के खिलाफ कई वीडियो भी बनाए हैं। वह हमेशा अपने वीडियो में बेबाकी से अपनी बात रखते हैं।
ध्रुव राठी का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था। उन्होंने दिल्ली से स्कूली पढ़ाई की है। इसके बाद वह आगे की शिक्षा के लिए जर्मनी गए, जहां उन्होंने इंजीनियरिंग की पढाई की और वही बस गए।