छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट टूर के लिए रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन, ऐतिहासिक स्थलों की सैर के लिए शुरु हुई बुकिंग
छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास और भव्य विरासत को दिखाने के लिए भारत गौरव ट्रेन शुरु की गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
मुंबई : भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट ट्रेन टूर शुरू किया है, जो 9 जून 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी। इस ट्रेन को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज हरी झंडी दिखाएंगे।
यह ट्रेन सीएसएमटी के प्लेटफार्म नंबर 18 से सुबह 6 बजे रवाना होगी। खास बात यह है कि इस टूर को जबरदस्त प्रतिसाद मिला है। कुल 710 यात्री इस टूर का लाभ उठाएंगे। 80 यात्रियों ने इकोनॉमी (स्लीपर), 190 यात्रियों ने कम्फर्ट (3एसी) और 40 यात्रियों ने सुपीरियर (2 एसी) में बुकिंग की है।
छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास का टूर
बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट टूर पांच दिनों की यात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास और भव्य विरासत को दिखाने के लिए विशेष रूप से क्यूरेट किया गया टूर है। यह टूर महाराष्ट्र सरकार, भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी का संयुक्त प्रयास है। यह ट्रेन रायगढ़ किला, शिवनेरी किला, प्रतापगढ़ किला, पन्हाला किला, लाल महल, कस्बा गणपति और शिवसृष्टि जैसे स्थलों को कवर करती है। जो सभी महान छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाते हैं। सुविधा और सुलभता के साथ, यह ट्रेन यात्रियों को महाराष्ट्र के गौरवशाली अतीत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देखने का एक सहज अनुभव प्रदान करती है।
आज रातमीरा रोड – भायंदर के बीच ब्लॉक
मेट्रो लाइन 9 के लिए गर्डर लॉन्च करने के काम के सिलसिले में पश्चिम रेलवे के मीरा रोड और भायंदर स्टेशनों के बीच सभी लाइनों पर मेजर ब्लॉक लिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, 9 जून, 2025 (सोमवार/मंगलवार) की मध्यरात्रि को 01:45 बजे से 3:00 बजे तक 1.15 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के दौरान कुछ उपनगरीय सेवाएं प्रभावित होंगी तथा कुछ निरस्त रहेंगी। ब्लॉक से पहले चर्चगेट से विरार के लिए आखिरी लोकल ट्रेन 00:20 बजे प्रस्थान करेगी और विरार से चर्चगेट के लिए आखिरी लोकल ट्रेन 00:05 बजे प्रस्थान करेगी।