
भंडारा. पुरे ब्रमांड में पृथ्वी केवल एक ऐसा ग्रह है जो मनुष्य जीवन के लिये अनुकूल है. हम मनुष्यों के लिये केवल पृथ्वी ही इस संसार का एकमात्र घर है. हमारे इस घर को घर बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. पृथ्वी से मिलने वाली साधन संपत्ति जैसे पानी, मृदा, खनिज सम्पति, हवा और सभी नैसर्गिक सम्पति का उपयोग सही ढंग और उपयुक्त मात्रा में करे ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक स्वस्थ और सुंदर घर सोप सके.
इसीलिए वीजन ऑफ ट्रांसफार्मिग नेशन फाउंडेशन भंडारा ने एक उपक्रम की सुरवात की है. आप सभी 5 जून से 10 जून तक प्रति दिन दो पेड़ लगाए और हमे 957933480 पर अपना फोटो भेजे ताकि हम ये जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचा सके.
साथही हम सभी को ये निश्चिय करना है की हम अपनी पृथ्वी की हर सम्पति का सही तरिके से इस्तेमाल करेंगे और अपनी पृथ्वी को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखेंगे.






