मंत्री संजय शिरसाट (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: सामाजिक न्याय विभाग, समाज के निम्न वर्ग के कल्याण के लिए कार्यरत सरकार का एक महत्वपूर्ण विधान है। इस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं और पहली को समाज के अंतिम तबके तक पहुंचाने के लिए मीडिया का सहयोग आवश्ब्बा है।
यह प्रतिपादन राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री तथा छत्रपति संभाजीनगर जिले के पालक मंत्री संजय शिरसाट ने शनिवार को यहां कहा। उन्होंने इस अवसर पर घोषण को कि सामाजिक कल्याण में योगदान देने बाले पत्रकारों की भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय शीघ्र ही लिया जाएगा, राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा एवगति संभाजीनगर में महाराष्ट्र राज्य समाचार पत्र एवं मीडिया समन्यता समिति को दिवसीय बैठक का उद्घाटन शनिवार को जिले के पालकमंत्री संजय शिरसाट के हाथों किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग बहुजन कल्याण मंत्री अतुल सावे ने की। इस अवसर पर मंच पर विधायक प्रशांत बंध, विभागीय आयुक्त जितेंद्र पापलकर, जिल्य कानेक्टर दिलीप स्वामी, महाराष्ट्र राज्य समाचार पत्र एवं मीडिया अधिस्वीकृति समिति के अध्यक्ष पदु कोशी, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक (समाचार-जनसंपर्क) एवं समिति के सदस्य सचिव किशोर गांगुर्डे, राज्य समिति के सदस्य और विभागीय सूचना उपनिदेशक उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय और अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग राहत के बड़े वर्ग के कस्लाम व लिए कार्य कर रहे है। सरकार की छवि निर्माल में इन विधान की भूमिका है इसलिए हन विभागों की योजनाओं का प्रभर्थ और करदर्शी विभान्नरान अजश्यक है। इसके लिए वर्दि विभागीय स्तर पर एक खत समिति क गठन किया जाए और उसमें पात्रलारी की अधिक प्रभावी होगा। यह प्रतिपादन महाराष्ट्र राज्य समाचार पत्र एवं मोहिख अधियीकृति के अभाव यदु जोशी ने किया।
ये भी पढ़ें:- Ch. Sambhaji Nagar में एएनसी की बड़ी कार्रवाई: 2,504 कोरेक्स सिरप की बोतलें जब्त, 12 आरोपी गिरफ्तार
विभागीय आयुक्त जितेंद्र पापलकर ने कहा कि मीडिल के कारण प्रशासनिक कार्यों में सकारात्मक बदलाव आते हैं। साथ ही, जिला कलेक्टर दिलीप स्वामी ने अपील की कि मीडिया दहेज प्रथा, बाल विवाह, लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या जैसी गलत बथाओं को रोकने के लिए पहल करे और प्रशासन का सहयोग करे प्रारंभ में, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देशक किशोर गांगुर्डे ने परिचय में बैठक के आयोजन की भूमिका को समझाया और पत्रकारों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।