कॉन्सेप्ट इमेज
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: पुरानी रंजिश को लेकर रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के नीचे रिक्शा चालक इमरान सैयद की निर्मम हत्या के बाद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के रिश्तेदारों व नागरिकों ने 2 सितंबर को पुलिस आयुक्तालय में शव लाकर हंगामा किया था।
इस मामले में मृतक के रिश्तेदारों व नागरिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनमें सैयद सलमान सैयद शफीक, सैवद अजहर सैयद शफीक, सैयद शोहेब सयद शफीक, शेख तरबेज शेख जाफर (सभी निवासी सादातनगर), फेरोज कुरैशी, शेख लतीफ, शेख अजहर शेख संग 8 से 10 बाइकसवारों का समावेश है।
इमरान 1 अक्टूबर की रात 9 बजे दो बच्चों को लेकर ऑटो रिक्शा से घर जा रहा था कि रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के नीचे कार में सवार 4 से 5 लोगों ने इमरान पर तलवार से चार कर मौत के घाट उतार दिया था। इस बारे में सातारा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्यों की सरगर्मी से खोजबीन जारी है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: 8 दिन की भूख हड़ताल खत्म, मंत्री अतुल सावे के हस्तक्षेप से सरपंच मंगेश साबले माने
अगले दिन इमरान का शव परीक्षण करने के बाद आक्रोशित रिश्तेदार व नागरिक उसे घर ले जाने बजाए एंबुलेंस से पुलिस आयुक्तालय में ले गए थे। पुलिस के समझाने के बावजूद उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा और वे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डटे रहे व हंगामा किया। सातारा थाने के उपनिरीक्षक सुनील पांडे (57) की फरियाद पर बेगमपुरा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। जांच उपनिरीक्षक मोरे कर रहे है।