छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News: मनपा के आगामी आम चुनावों के लिए मतदाता सूचियां तैयार करने का कार्यक्रम पहले ही चुनाव आयोग ने घोषित किया था, तय कार्यक्रम के अनुसार 6 नवंबर को प्रारूप मतदाता सूचियां जारी होनी थीं। लेकिन मंगलवार, 4 नवंबर की शाम आयोग ने नया आदेश जारी करते हुए इस प्रक्रिया को 8 दिनों की बढ़ोतरी दी है।
अब प्रारूप मतदाता सूचियां 14 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी। मनपा क्षेत्र में कुल 29 प्रभाग हैं, जिनमें औसतन चार-चार प्रभाग शामिल है। कुल 115 वार्डों के लिए स्वतंत्र मतदाता सूची तैयार करने का काम मनपा के चुनाव विभाग की ओर से किया जा रहा है।
आयोग ने अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में इसके आदेश जारी किए थे। पहले के कार्यक्रम के अनुसार 6 नवंबर को प्रारूप सूची प्रकाशित कर, नवंबर के अंत तक अंतिम सूची जारी की जानी थी, लेकिन अब संपूर्ण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। 14 नवंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित होगी।
22 नवंबर प्रारूप सूचियों पर आपत्तिया दाखिल करने की अंतिम तिथि व आपत्तियों की सुनवाई के बाद 6 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। प्रभागवार प्रारूप सूची तैयार करने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वार सूचियों को विभाजित कर डेटा का मिलान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai International Airport नाम विवाद पर हाईकोर्ट का बड़ा बयान, PIL खारिज
मनपा के अधिकारी व कर्मचारी रात देर तक काम कर रहे थे, लेकिन अंतिम निरीक्षण के दौरान ही आयोग का संशोधित आदेश प्राप्त हुआ। जिसके कारण सूची प्रकाशन की तारीख आगे बढ़ा दी गई। नए आदेश के अनुसार मनपा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की सूची 8 दिसंबर तक घोषित की जाएगी। वहीं, मतदान केंद्र वार मतदाता सूचियां 12 दिसंबर तक प्रकाशित करने के निर्देश भी आयोग ने दिए हैं।