बडनेरा (सं). 22 दिसंबर की दोपहर बडनेरा रेलवे स्टेशन चौक स्थित दिनदहाड़े दो आरोपियों ने मिलकर विक्रम पप्पू संगते की हत्या कर दी थी और आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे. जिनकी बडनेरा पुलिस स्टेशन द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. आखिर तीन दिन का समय बीतने के पश्चात इसमें मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी (24) को पुलिस ने शिर्डी से हिरासत में लिया है. बडनेरा पुलिस स्टेशन पहुंचने के पश्चात सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसे राजापेठ पुलिस स्टेशन के लॉकअप में रखा गया है.
बता दें कि इस मुख्य हत्या के प्रकरण में दो आरोपियों को पुलिस ने नामजद किया था. जिसमें से दूसरा आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है. इस संदर्भ में बडनेरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मगर ने जानकारी दी कि बहुत जल्द ही दूसरा आरोपी भी पुलिस की हिरासत में होगा.
मंगलवार को लोकेश को जिला अदालत में पेश किया जाएगा और उसकी कस्टडी की मांग की जाएगी. ताकि जिस हथियार से उन्होंने विक्रम संगते की हत्या की थी और दूसरा आरोपी कहां फरार है, इस संदर्भ में पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी. वैसे भी बीते तीन दिनों से हत्या के बाद से बडनेरा पुलिस स्टेशन के सभी अधिकारी और कर्मचारियों की नींद उड़ी थी.
जिस प्रकार से विक्रम संगते के परिवार एवं मित्रजनों ने बडनेरा पुलिस स्टेशन के समक्ष जमकर हंगामा किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी, उसे देखते हुए यह हत्या की घटना एक चुनौती बडनेरा पुलिस के लिए थी. उस चुनौती को बडनेरा पुलिस स्टेशन के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मिलकर पूर्ण किया है. अब देखना यह है कि दूसरा फरार आरोपी कितनी जल्द पुलिस के शिकंजे में आता है.