बेमौसम बारिश से प्याज की फसल बर्बाद
अमरावती. प्याज उत्पादक के नाम से जाने जाते तिवसा तहसील के मारडा गांव व समीपस्थ परिसर में हर साल बड़ी मात्रा में प्याज की खेती की जाती है. इस साल भी किसानों ने 300 एकड़ में प्याज लगाया. प्याज की कटाई शुरू है, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से तथा रविवार और सोमवार को हुई बेमौसम बारिश के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है. इससे प्याज उत्पादक किसान काफी परेशान हैं. पिछले आठ दिनों से मारडा के किसान प्याज की कटाई कर रहे है. जिसके चलते खेतों में प्याज के ढेर पड़े नजर आ रहे हैं. ऐसे में बेमौसम बारिश से कटा हुआ प्याज बरबाद होने के कगार पर है. जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है.
प्याज उत्पादक एकनाथ ताजने, पंकज जिरापुरे, सुनील शिरभाते, गजानन बडकस, महेश ढोणे, अक्षय पाटील, योगेश उमप, सनी पाटील, संदिप बडकस, योगेश आखरे, अशोक पाटील, रामकृष्ण थोटे, संतोष थोटे, योगेश जिरापुरे, सोपान जिरापुरे आदि ने प्रशासन से संज्ञान लेकर मदद की मांग की है.
फसल निकालने के समय बारिश
पिछले कई वर्षों से हर साल चार से पांच एकड़ में प्याज की खेती करते है. लेकिन जब प्याज की फसल निकाली जाती है तो बेमौसम बारिश होती है. जिससे काफी नुकसान होता है.
-संदिप बडकस, किसान, मारडा
किसानों को भारी नुकसान
मारडा और आसपास बड़ी मात्रा में प्याज की खेती होती है. महंगे बीज, उर्वरक, कीटनाशकों के साथ-साथ प्याज रोपाई में भी काफी लागत आती है. लेकिन जब प्याज की फसल निकालना शुरू होता है तो बेमौसम बारिश होती है. इससे प्याज उत्पादक किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.
-अक्षय पाटील, किसान, मारडा