प्रतीकात्मक फोटो
अमरावती. जिले में हुई विभिन्न 2 दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. इस क्रम में मोर्शी थाना क्षेत्र के रोंदे नगर निवासी अलताफ अली अनिस अली (40) बुधवार की सुबह किसी काम से जा रहे थे, तभी मोर्शी से वरुड़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर में वह नीचे गिर गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए, उस मार्ग से जा रहे कुछ लोगों ने अलताफ अली को जिला अस्पताल लाया, लेकिन उपचार दौरान अलताफ अली की मौत हो गई. वह ठेकेदारी का कामकाज किया करते थे.
सूचना पर मोर्शी पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसी तरह एक अन्य घटना में नांदगांव खंडेश्वर तहसील के चोर माहुली निवासी मंगेश किसनराव अलसपुरे (40) मंगलवार की रात काम से बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था, चोर माहुली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने दुपहिया को टक्कर मार दी, जिससे मंगेश अलसपुरे नीचे गिर गए और उसके सिर और गर्दन पर गंभीर चोट आई. उपचार के दौरान मंगेश अलसपुरे की जिला अस्पताल में मौत हो गई़ इस प्रकरण का पता चलते ही लोणी टाकली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.