प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Family Planning Awareness Program: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे महाराष्ट्र में पुरुष नसबंदी शल्यक्रिया पखवाड़ा 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन में पुरुषों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना, नसबंदी से जुड़े भ्रांतियों को दूर करना और समाज में स्वस्थ एवं आनंदी परिवार की भावना को प्रोत्साहित करना है।
अकोला जिले में इस अभियान का नियोजन जिलाधिकारी वर्षा मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीता मेश्राम तथा उपसंचालक सुशीलकुमार वाकचौरे के मार्गदर्शन में किया गया है। इसके सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलीराम गाढवे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. आरती कुलवाल और अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शशिकांत पवार ने संभाली है।
यह भी पढ़े:-सर्दियों में त्वचा क्यों फटती है? विशेषज्ञ ने बताए आसान उपाय और सही स्किनकेयर नियम
इस वर्ष अभियान का घोषवाक्य है “स्वस्थ व आनंदी परिवार का सपना पुरुषों की भागीदारी से साकार”। इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले में व्यापक जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आशा स्वयंसेविकाएँ, स्वास्थ्य कर्मचारी, वैद्यकीय अधिकारी, समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी और समाजसेवक घर-घर जाकर जानकारी दे रहे हैं। साथ ही पोस्टर, बैनर, हस्तपत्रक और सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
अकाेला जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, उपजिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और जिला अस्पताल में पुरुष नसबंदी शल्यक्रिया निःशुल्क की जाती है। इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को 1450 रुपये का आर्थिक प्रोत्साहन भी दिया जाता है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलीराम गाढवे ने कहा कि पुरुष नसबंदी सुरक्षित, सरल और प्रभावी पद्धति है। इससे महिलाओं पर परिवार नियोजन का भार कम होता है और परिवार में संतुलन व स्वास्थ्य का वातावरण बनता है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे आगे आकर इस अभियान में भाग लें और समाज में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करें। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा केवल एक स्वास्थ्य अभियान नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है। परिवार नियोजन में पुरुषों की सक्रिय भागीदारी से न केवल महिलाओं का बोझ कम होगा, बल्कि परिवार और समाज दोनों अधिक स्वस्थ और खुशहाल बनेंगे। इस पहल से भ्रांतियों का निवारण होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए संतुलित व सुरक्षित भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।