अकोला मनपा आयुक्त के साथ बैठक में शामिल विभिन्न पार्टियों के नेता व प्रतिनिधि (फोटो नवभारत)
Akola Election Preparations : महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार अकोला मनपा आम चुनाव 2025-26 के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम तय किया गया है। इसी संदर्भ में शुक्रवार को मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. सुनील लहाने की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अकोला मनपा प्रशासन द्वारा की गई चुनावी तैयारियों तथा उससे संबंधित सुविधाओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर अकाेला मनपा आयुक्त डॉ. सुनील लहाने ने अब तक की गई चुनावी तैयारियों और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही चुनाव निर्णय अधिकारियों के नाम और उनके कार्यालयों की जानकारी भी साझा की गई। नामांकन पत्र दाखिल करते समय आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित प्रश्नों पर भी विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया।
बैठक में पूर्व महापौर विजय अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष जयंत मसने, आप पार्टी के प्रदीपकुमार गवई, कांग्रेस के महेंद्र गवई, शिवसेना के अश्विन नवले, मनसे के पंकज साबले, एआईएमआईएम के जावेद खान पठान व आसिफ अहमद खान, आईएसएस के मोहम्मद एजाज मोहम्मद ताहेर, व्हीबीए के अजहर खान, समाजवादी पार्टी के इब्राहिम खालिक, राष्ट्रवादी पार्टी पार्टी (अजित पवार गुट) के शंकर कंकाले, वंचित बहुजन आघाड़ी के पराग गवई, आरपीआई के वीएस रामटेके तथा सम्राट अशोक सेना के आकाश शिरसाट सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- ‘भाई का काम कर दिया…’ गडकरी के मजाक पर प्रियंका गांधी की मुस्कान, संसद के दिलचस्प पल का Video Viral
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त सुमेध अलोने, चुनाव विभाग प्रमुख अनिल बिडवे, मनपा आयुक्त के निजी सहायक जीतेंद्र तिवारी तथा जनसंपर्क अधिकारी भरत शर्मा भी उपस्थित थे।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने बहुप्रतीक्षित महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिका चुनाव की घोषणा की है। अकोला मनपा में 20 प्रभाग हैं और 80 पार्षद पदों के लिए 15 जनवरी को मतदान तथा 16 जनवरी को मतगणना होगी। अंतिम मतदाता सूची के अनुसार शहर में कुल 5 लाख 50 हजार 60 मतदाता हैं।