PM मोदी ने की धीरेंद्र शास्त्री मां से मुलाकात
नई दिल्ली: जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर छतरपुर पहुंचे। वहीं PM मोदी ने बागेश्वर धाम में कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। जानकारी दें कि, श्री बागेश्वर आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान के तहत स्थापित होने वाला कैंसर अस्पताल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर संत धीरेंद्र शास्त्री की योजना है। इस बाबत आज PM मोदी ने कहा कि, पहले चरण में 218 करोड़ रुपये की लागत से 10 एकड़ क्षेत्र में 100 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल अगले दो वर्षों में बनाया जायेगा।
हालांकि इन सबसे इतर सोशल मीडिया पर जहां धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर बहस चलती रहती है। वहीं इन सबके बीच जब PM मोदी बागेश्वर धाम मंदिर पहुंचे तो उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मां से मिलने की भी इच्छा जाहिर की, जिसके बाद दोनों की एक मुलाकात भी हुई।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इस दौरान PM मोदी ने हंसी मजाक करते हुए धीरेंद्र शास्त्री की मां से कहा कि, “आपके मन में क्या चल रहा है, उसकी पर्ची भी मेरे पास है। बेटे की शादी करवाना चाहती हैं।” वैसे भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद कई मौकों पर पहले ही कह चुके हैं कि उनकी मां को उनकी शादी की फिक्र रहती है। उन्होंने कहा था, “मेरी मां मेरी शादी को लेकर 3 साल से परेशान हो रही हैं।”
जानकारी दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में आज यानी रविवार को कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। यह अस्पताल 200 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। वहीं इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि, बागेश्वर धाम आस्था का केंद्र के साथ अब आरोग्य का केंद्र भी है। इस धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन भी मिलेगा।
उत्तर प्रदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं PM मोदी के बागेश्वर धाम आगमन पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री दल से नहीं दिल से सेवा करते हैं। उन्होने यह भी कहा कि, पहले हम नहीं कह पाए थे, लेकिन हम यहां कह रहे हैं। प्रधानमंत्री जी आप हमारी बारात में भले नहीं आएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन पर वे जरूर आएं। इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही ऐलान किया कि, बागेश्वर धाम अस्पताल में प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड जरुर बनाया जाए।