घटनास्थल की तस्वीर, (सोर्स- सोशल मीडिया)
भोपाल: मध्य प्रदेश के पन्ना में सीमेंट प्लांट की यूनिट में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी। इस दौरान सेंटरिंग गिर गई जिसके चलते 3 मजदूर की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए हैं। घटना को लेकर पन्ना एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने फोन पर पुष्टि करते हुए बताया है कि अभी तक मलबे से निकले जा सके चौदह घायलों को कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पन्ना पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि रेसक्यू दल मौके पर है जिसमे पन्ना जिले के आठ थानों का अमला और जिले की एसडीई आर एफ मौके पर है। इसके साथ ही छतरपुर और दमोह के रेसक्यू दल को भी मौके पर बुलाया गया है। हादसे में और जनहानी होगी इसकी आशंका काम लग रही है लेकिन रेस्क्यू अभी भी जारी है।
हादसे के बाद सुरक्षा को देखते हुए फैक्ट्री के अंदर प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने में जुटी हुई हैं। यह घटना तब हुई जब प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक स्कैफोल्डिंग गिर गया, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। यह घटना प्लांट के दो नंबर यूनिट पर घटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार, 30 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे जब यूनिट की साइट पर काम चल रहा था, तभी अचानक निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा अचानक साइड पर काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया। इसमें 50 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की सूचना सामने आई है।
इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने दुख जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में हुई दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार पीड़ादायक है। प्रशासन से संपर्क कर घटना की जानकारी ली।मौके पर पीड़ितों की सहायता हेतु प्रशासन तत्परता से जुटा है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति व घायलों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।
पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में हुई दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार पीड़ादायक है।
प्रशासन से संपर्क कर घटना की जानकारी ली।मौके पर पीड़ितों की सहायता हेतु प्रशासन तत्परता से जुटा है।
ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति व घायलों की कुशलता की प्रार्थना करता हूँ।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) January 30, 2025
मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें!
वीडी शर्मा ने कहा कि पन्ना के जेके सीमेंट फैक्ट्री में हुई दुर्घटना की जानकारी मुझे मिली है। मैंने तत्काल पुलिस अधीक्षक और वहां के कलेक्टर से और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की है। उन्होंने बताया कि मैंने अधिकारियों से तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देश दिया है।