मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल (सौ.सोशल मीडिया)
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज औऱ फिल्मों में दिखाए दिए जाने वाला फैशन हर किसी की पसंद बन जाता हैं औऱ ट्रेंड करता है। लाइफस्टाइल का नाता फैशन स्टाइल से होता हैं यहां पर कोई हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीना पसंद करता हैं तो कोई साधारण सी लाइफ जीना ही। लेकिन दुनिया में कई ऐसी हस्ती भी हैं जो सादा जीवन उच्च विचार का फार्मूला अपनाते है। इसमें हाल ही में इंफोसिस कंपनी के पूर्व डायरेक्टर नारायण मूर्ति (N. R. Narayana Murthy) और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) का नाम जुड़ गया हैं जिन्होंने केवल 30 साल बाद नई साड़ी खऱीदी। इसे वास्तव में मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल कहते हैं चलिए जानते हैं क्या होता हैं।
यहां पर मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल को समझें तो, यह एक ऐसी लाइफस्टाइल या ऐसी जिंदगी होती हैं जिसमें सिर्फ जरूरत की चीज को खरीदना होता है यानी जीवन जीने के लिए जो चीज जरूरी है सिर्फ हम उन्हें खरीदें और बाकी लग्जरी चीजों को खरीदने से बचें। इस जिंदगी मेंपकी लाइफस्टाइल को बहुत पॉजिटिव बनाता है और कहते हैं कि इन लोगों को स्ट्रेस भी बहुत कम होता है यानि जितना हैं ज्यादा भी हो लेकिन साधारण ही लाइफ जीना है।
इस खास प्रकार की लाइफस्टाइल के फायदे भी काफी हैं जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं..
1- इस लाइफस्टाइल से आप अपने पैसों की बचत करने के साथ कहां पर निवेश करना चाहिए इसके बारे में सोच सकते है।
2- लोगों के सामने दिखावा करने की आदत से बच सकते हैं आजकल हर किसी दूसरों के सामने दिखावा करना अच्छा लगता है।
3- ऐसी लाइफ जीने से तनाव कम होता है और घर में केवल जरूरत का समान होगा।
4- कम और जरूरत का सामान होने से हमें सफाई करने के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ता है।
यहां पर मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल को अपनाना खुद में विचार बनाने से हैं। इस लाइफस्टाइल में आप अपनी अलमारी से लेकर अपनी लाइफ में सिर्फ जरूरी सामान ही रखें, घर की सजावट में कम से कम खर्च करें, कपड़े बहुत सिंपल सोबर पहनें और जरूरत पड़ने पर ही कपड़े खरीदें. खरीदारी करते समय एक बात जरूर सोचें कि हमें क्या सच में इस चीज की जरूरत है। हर चीज के ज्यादा होने से परहेज करें , जैसे पैसा ज्यादा, घूमना, ज्यादा एंटरटेनमेंट आदि, इससे आप परेशान होगें और कुछ काम नहीं कर पाएंगे।