स्कैम करने वाले अक्सर शातिर तरीके से एक डमी साइट को डिजाइन करते हैं
नई दिल्ली: आजकल हर कोई घर बैठे Online Shopping करना पसंद करता है, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कुछ सावधानियां बरतना भी जरूरी है। बता दें कि ऑनलाइन सेल शुरू होते ही स्कैम करने वाले भी एक्टिव हो जाते हैं तथा आप लोगों की एक छोटी सी गलती पर आपका बैंक अकाउंट साफ कर देते हैं। अगर आप भी फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे तो स्कैम करने वालों के मंसूबों पर पानी फेर सकते हैं।
फेक वेबसाइट से बचें: स्कैम करने वाले अक्सर शातिर तरीके से एक डमी साइट को डिजाइन करते हैं जो की देखने से आपको हु-ब-हू ऑरिजनल साइट जैसी ही लगेगी। साइट बनाने के बाद लोगों को ठगने के लिए तगड़ा डिस्काउंट का भी लालच देंगे और फिर जैसे ही आप स्कैम करने वालों के जाल में फंस जायेंगे और सामान खरीदने के लिए पेमेंट करेंगे आपके साथ स्कैम हो जाता है।
आप जिस भी साइट से शॉपिंग करने वाले हैं, उस साइट के यूआरएल को पहले ध्यान से चेक करें
ये भी पढ़ें: BJP में जमकर हो सकता है विद्रोह, भाजपा ने दिया वर्तमान विधायकों को एक और मौका, नए इच्छुक हुए पार्टी से नाराज
यूआरएल वेरिफिाई करें: आप जिस भी साइट से शॉपिंग करने वाले हैं, उस साइट के यूआरएल को पहले ध्यान से चेक करें। जैसे Amazon साइट का नाम amazon.in है लेकिन स्कैम करने वाले अक्सर amazoon.in या ऐसे ही मिलते जुलते किसी नाम से साइट बना लेते हैं जो अमेजन जैसी ही लगती है। साइट का डिजाइन सेम लगने के कारण से यूआरएल की तरफ लोग ध्यान नहीं देते और स्कैम का शिकार बन जाते हैं।
फॉरवर्डेड लिंक से बचे: सेल शुरू होते ही सोशल मीडिया पर सस्ते तथा बंपर डिस्काउंट वाले प्रोडक्ट्स के फॉरवर्डेड लिंक आने लगते हैं। अगर आपके किसी दोस्त को कोई प्रोडक्ट दिखा जो की बहुत ही सस्ते में बिक रहा है और वही लिंक आपको फॉरवर्ड कर दिया। ऐसे ही लिंक फॉरवर्ड होता रहता है और लोग अपने करीबी लोगों द्वारा भेजे लिंक पर भरोसा कर शॉपिंग कर लेते हैं तथा बैंक अकाउंट तक खाली करवा बैठते हैं।
ये भी पढ़ें: Ethical Hackers: एथिकल हैकर बनने के लिए लें इन कोर्सेज में एडमिशन, नहीं होगी करिअर बनाने में कमी